UP Police Constable Recruitment 2023: शुरुआत में 33,757 पदों पर भर्ती की प्लानिंग थी, लेकिन कार्रवाई में 10 महीने की देरी के चलते अब पदों की संख्या बढ़कर 52,699 हो गई है.
Trending Photos
UP Police Recruitment 2023: Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड 52,699 कांस्टेबल पदों के लिए डायरेक्ट भर्ती करने जा रहा है, जो राज्य पुलिस के इतिहास में सबसे बड़ा भर्ती अभियान है. लिखित परीक्षा एवं अन्य भर्ती संबंधी कामों के लिए उत्तरदायी कार्यपालक संस्था के चयन के लिए निविदा 15 जुलाई तक प्रकाशित की जाएगी. संस्था का चयन होते ही लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी जो इस साल के आखिर तक आयोजित की जानी है. शुरुआत में 33,757 पदों पर भर्ती की प्लानिंग थी, लेकिन कार्रवाई में 10 महीने की देरी के चलते अब पदों की संख्या बढ़कर 52,699 हो गई है.
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास
12वीं क्लास की मार्कशीट
डोमिसाइल सर्टिफिकेट
जाति प्रमाण पत्र
स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट
पासपोर्ट साइज की स्कैन की गई फोटो
कैंडिडेट के स्कैन किए गए साइन
ये कैंडिडेट्स कर पाएंगे आवेदन
कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त
कैंडिडेट्स के पास 12वीं कक्षा की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड की मार्कशीट होनी चाहिए.
मेल कैंडिडेट्स की आयु 18 से 27 साल के बीच हो सकती है.
महिलाओं के लिए आयु की सीमा 18 से 25 साल के बीच हो सकती है.
भर्ती के लिए हो सकते हैं ये फिजिकल स्टेंडर्ड
यूपी पुलिस का कांस्टेबल बनने के लिए कुछ फिजिकल स्टेंडर्ड ये हो सकते हैं. पुरुष कैंडिडेट की न्यूनतम हाइट 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए, जबकि बिना सांस फुलाए उसके सीने का माप 79 सेंटीमीटर होनी चाहिए. सांस भरने के बाद सीना फुलाने पर 84 सेंटीमीटर का माप जरूरी है. महिलाओं के लिए 152 सेंटीमीटर हाइट और न्यूनतम 40 किलोग्राम का वजन तय किया गया है.
इसके लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 400 रुपये की आवेदन फीस देनी पड़ सकती है. वहीं एससी और एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को इसके लिए कोई आवेदन फीस नहीं देनी पड़ सकती है.