अब भी है SSC CGL 2023 के लिए आवेदन करने का चांस, 7500 पदों पर होगी भर्ती, कर दें अप्लाई
Advertisement
trendingNow11678519

अब भी है SSC CGL 2023 के लिए आवेदन करने का चांस, 7500 पदों पर होगी भर्ती, कर दें अप्लाई

SSC CGL 2023 Tier 1 Exam: वे कैंडिडेट्स जो अभी तक एसएससी सीजीएल 2023 भर्तियों के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे जल्द से जल्द फॉर्म भर दें. आज, 3 मई 2023 के बाद एप्लीकेशन लिंक डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा. 

अब भी है SSC CGL 2023 के लिए आवेदन करने का चांस, 7500 पदों पर होगी भर्ती, कर दें अप्लाई

SSC CGL 2023 Tier 1 Exam: ऐसे कैंडिडेट्स जो एसएससी सीजीएल 2023 (SSC CGL ) की बंपर भर्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे फटाफट फॉर्म भर दें. दरअसल, स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम, सीजीएल टियर वन परीक्षा (SSC CGL 2023 Tier 1 Exam: ) के लिए आवेदन करने का आज, 3 मई 2023 को आखिरी मौका . कैंडिडेट्स एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in. पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

आज ही कर दें आवेदन
एसएससी सीजीएल भर्ती 2023 के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट आज है. 

जरूरी योग्यता
इन पद पर आवेदन के लिए कैंडिडेट्स के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. 

इस तारीख को खुलेगी करेक्शन विंडो
एसएससी सीजीएल भर्ती 2023 के लिए भरे गए आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए करेक्शन विंडो 7 मई 2023 को ओपन कर दी जाएगी. यह सुविधा 7 और 8 मई 2023 तक उपलब्ध रहेगी.

एसएससी सीजीएल भर्ती 2023 एग्जाम डेट
एसएससी सीजीएल टियर वन सीबीटी एग्जाम का आयोजन 14 जुलाई से 27 जुलाई 2023 तक किया जाएगा. 

निर्धारित आवेदन शुल्क
एसएससी सीजीएल भर्ती 2023 के लिए सभी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर  100 रुपये अदा करना होगा. जबकि, आरक्षित श्रेणी और महिला अभ्यर्थियों को कोई फीस नहीं देना है.

ये रहा आवेदन का आसान तरीका
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
यहां होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
ऐसा करते ही एक नया पोर्टल दिखेगा, यहां एसएससी सीजीएल 2023 के लिए अप्लाई करें.
इसके बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें. 
फीस भरें और फॉर्म सबमिट कर दें.
इसके बाद पेज का प्रिंट निकाल लें.

टो टियर में आयोजित होगा एग्जाम
एसएससी सीजीएल कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन का आयोजन टियर 1 और टियर 2  में किया जाएगा . कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट टियर II एग्जाम में उनकी ओवरऑल परफॉर्मेंस के आधार पर तैयार की जाएगी.

Trending news