TSPSC, Lecturer Recruitment: तेलंगाना टेक्निकल एजुकेशन विभाग के लिए चयन प्रक्रिया में एक लिखित परीक्षा और उसके बाद एक इंटरव्यू शामिल है.
Trending Photos
TSPCS recruitment 2022: तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) ने सरकारी डिग्री और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में लेक्चरर के 274 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. TSPSC ने डिग्री लेक्चरर वैकेंसी के लिए 544 वैकेंसी और सरकारी पॉलिटेक्निक विभाग के तहत 1523 जूनियर लेक्चरर वैकेंसी को नोटिफाई किया, जो कॉलेजिएट और टेक्निकल एजुकेशनल कमिश्नेरेट द्वारा भेजा गया था. इच्छुक उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया से संबंधित किसी भी डिटेल के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
Vacancies Notified
इनमें जूनियर लेक्चरर के 1392 पद, लाइब्रेरियन के 40 पद, माध्यमिक शिक्षा में भौतिक निदेशक के 91 पद, अभिलेख विभाग में 14 पद और राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में लेक्चरर के 247 पद शामिल हैं. हालांकि, कॉलेज विभाग में लेक्चरर के 491, लाइब्रेरियर के 24 और फिजिकल डायरेक्टर के 29 पद भरे जाएंगे.
तेलंगाना टेक्निकल एजुकेशन विभाग के लिए चयन प्रक्रिया में एक लिखित परीक्षा और उसके बाद एक इंटरव्यू शामिल है. न्यूनतम शैक्षिक योग्यता ग्रेजुशन वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आयु सीमा की बात करे तो 1 जुलाई 2022 को कैंडिडेट की आयु 18 से 44 साल के बीच होनी चाहिए.
केंद्र सरकार के नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 3 साल और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 5 साल निर्धारित की गई है. लेक्चरर के पदों के लिए सैलरी 56,710 रुपये से लेकर 1,82,400 रुपये निर्धारित है. आवेदन फीस की बात करें तो कैंडिडेट्स को 200 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी. इसके अलावा 120 रुपये की एग्जाम फीस और देनी होगी.
How to apply?
नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं