KVS PRT Result 2023: जो उम्मीदवार 21 से 28 फरवरी तक आयोजित केवीएस शिक्षक परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे इस पेज से केवीएस पीआरटी मेरिट लिस्ट और नंबर भी डाउनलोड कर सकते हैं.
Trending Photos
Kendriya Vidyalaya Result: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने प्राइमरी टीचर (PRT) पद के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. केवीएस रिजल्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट यानी kvsagathan.nic.in पर उपलब्ध है. कुल 19933 कैंडिडेट्स ने इंटरव्यू राउंड के लिए क्वालिफाई किया है. केवीएस रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध कराया गया है. केवीएस ने सभी कैटेगरी के कटऑफ नंबर के साथ सभी कैंडिडेट्स के व्यक्तिगत नंबर भी घोषित किए हैं.
योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जो 03 से 08 नवंबर 2023 तक आयोजित होने वाला है. ऐसे उम्मीदवार सेलेक्शन लिस्ट में इंटरव्यू के शहर की जांच कर सकते हैं.
KVS Result Download Link
जो उम्मीदवार 21 से 28 फरवरी तक आयोजित केवीएस शिक्षक परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे इस पेज से केवीएस पीआरटी मेरिट लिस्ट और नंबर भी डाउनलोड कर सकते हैं.
KVS PRT Interview: Check Admit Card Date
इंटरव्यू के लिए चुने गए कैंडिडेट्स की लिस्ट, इंटरव्यू का स्थान और इंटरव्यू की तारीख ऊपर दिए गए लिंक में उपलब्ध है. इंटरव्यू स्थल का पता इंटरव्यू पत्र में दिया जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार अपना साक्षात्कार पत्र और अन्य प्रासंगिक डॉक्यूमेंट्स यानी बायो-डेटा, एनओसी/ सतर्कता/ सेवा प्रमाणपत्र (केवल सरकारी सेवक के मामले में एनओसी/ सतर्कता/ सेवा प्रमाणपत्र), ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस/ एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी डाउनलोड कर सकते हैं. रोजगार सूचना/ साक्षात्कार सूचना के तहत केवीएस वेबसाइट से प्रमाण पत्र और उपक्रम आदि.
How to Check KVS Result 2023
रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर आपको इसका डाउलोड लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.
अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर आपको एक पीडीएफ फाइल मिलेगी. यह फाइल ही रिजल्ट है.
इसमें अगले राउंड के लिए सिलेकट होने वाले कैंडिडेट्स की डिटेल दी गई हैं.
अब आप इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं और साथ ही इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.
KVS Result Details Mentioned on the KVS PRT Scorecard 2023
केवीएस स्कोर कार्ड में नीचे दी गई जानकारी शामिल हैं. कैंडिडेट्स को केवीएस रिजल्ट 2023 की डिटेल जानकारी मिलेगी.
परीक्षा का नाम
उम्मीदवार का नाम
रोल नंबर
पिता का नाम
मां का नाम
वर्ग
विषय
केवीएस परीक्षा योग्यता स्थिति
केवीएस परीक्षा 2023 के हर सब्जेक्ट में मिले नंबर
केवीएस परीक्षा 2023 में कुल नंबर