Interesting GK Quiz: विश्व का पहला ऐसा देश, जिसने तंबाकू पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया?
Advertisement
trendingNow11988357

Interesting GK Quiz: विश्व का पहला ऐसा देश, जिसने तंबाकू पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया?

GK Quiz: कोई भी कॉम्पिटिटिव एग्जाम हो अगर उस अच्छे नंबरों से क्लियर करना है तो इसके लिए आपकी जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स पर अच्छी पकड़ होनी जरूरी है. यहां हम आपके लिए जीके से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं.

Interesting GK Quiz: विश्व का पहला ऐसा देश, जिसने तंबाकू पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया?

General Knowledge Quiz: देश में हर साल सरकारी नौकरी के लिए लाखों उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं. इन परीक्षाओं के लिए कैंडिडेट्स को जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स पढ़ना ही पड़ता है. इसके बिना परीक्षा पास करना नामुमकिन सा है.

आजकल हर प्रतियोगी परीक्षा में जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल जरूर पूछे जाते हैं. आज हम आपके लिए सरकारी नौकरी में पूछे जाने वाले कई सवाल लेकर आए हैं, जो तैयारी के दौरान आपके बेहद काम आ सकते हैं.

सवाल- पद्मावत की रचना किसने की थी
A) जयशंकर प्रसाद
B) भवानी प्रसाद मिश्र
C) मलिक मोहम्मद जायसी
D) मैथिलीशरण गुप्त
जवाब- A) पद्मावत की रचना मलिक मोहम्मद जायसी ने की थी. 

सवाल- माउंट एवरेस्ट पर सबसे पहले चढ़ाई किसने की थी
A) झांग हॉन्ग और युचिरों मिउरा
B) तेनजिंग नोर्के (नेपाल) और एडमंड हिलेरी (न्यूजीलैंड)
C) युचिरो मिउर और मिन बहादुर सेरचान 
D) मिन बहादुर सेरचान और झांग हॉन्ग
जवाब- B) माउंट एवरेस्ट पर सबसे पहले चढ़ाई तेनजिंग नोर्के (नेपाल) और एडमंड हिलेरी (न्यूजीलैंड) ने की थी. 

सवाल- भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु को फांसी कब दी गई
A) 23 मार्च 1931
B) 31 मार्च 1923
C) 23 मार्च 1920
D)  मार्च 1920
जवाब- A) भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु को फांसी 23 मार्च 1931 को दी गई थी. 

सवाल- लैटिन अमेरिका का औद्योगिक दृष्टि से सर्वाधिक विकसित देश कौन सा है?
A) ब्राजील 
B) वेनेजुएला
C) अर्जेंटीना 
D) चिली
जवाब- C) लैटिन अमेरिका का औद्योगिक दृष्टि से सर्वाधिक विकसित देश अर्जेंटीना है. 

सवाल- तंबाकू पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने वाला विश्व का पहला देश कौन-सा है?
A) नेपाल 
B) भारत 
C) बांग्लादेश
D) भूटान
जवाब- D) तंबाकू पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने वाला विश्व का पहला देश भूटान है. 

सवाल- कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका फैसला कौन करता है?
A) राष्ट्रपति
B) प्रधानमंत्री
C) लोकसभा अध्यक्ष
D) वित्त मंत्री
जवाब-  C) लोकसभा अध्यक्ष

Trending news