Quiz: दुनिया का दूसरा ताजमहल किस देश में है?
Advertisement
trendingNow11796381

Quiz: दुनिया का दूसरा ताजमहल किस देश में है?

General Knowledge Quiz Current Affairs: जीके अगर आपकी अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे उनके सवालों के सही जवाब तर्क के साथ देने में सक्षम होंगे.

Quiz: दुनिया का दूसरा ताजमहल किस देश में है?

General Knowledge Questions With Answers: ऐसा नहीं है कि जनरल नॉलेज सिर्फ इसलिए है कि आप कहीं एग्जाम देने जाएं तो इसका इस्तेमाल हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए जाएं. जीके अगर आपकी अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे उनके सवालों के सही जवाब तर्क के साथ देने में सक्षम होंगे. यहां हम आपको जीके के सवाल और ऐसे ही जवाब बताने जा रहे हैं.

सवाल 1 - आम का शहर किसे कहा जाता है?
जवाब 1 - लखनऊ को आम का शहर कहा जाता है.

सवाल 1 - दुनिया में इलायची का सबसे बड़ा उत्पादक कौन सा देश है?
जवाब 1 - दुनिया में इलायची का सबसे बड़ा उत्पादक ग्वाटेमाला (Guatemala) है. ग्वाटेमाला में होने पैदा होने वाली इलायची मुख्य तौर पर निर्यात ही होती है.

सवाल 1 - ऐसा कौन सा फूल है जो सुबह से लेकर शाम तक सूरज की तरफ ही देखता है?
जवाब 1 - सूरजमुखी का फूल सुबह से लेकर शाम तक सूरज की तरफ ही देखता है.

सवाल 1 - दुनिया का दूसरा ताजमहल किस देश में है?
जवाब 1 - दुनिया का दूसरा ताजमहल बंग्लादेश में है जो असली ताजमहल की कापी है और इसका निर्माण बंग्लादेश देश के फिल्म निर्माता अहसानुल्लाह मोनी ने करवाया था.

सवाल 1 - मच्छरों का त्यौहार किस देश में मनाया जाता है?
जवाब 1 - रूस के बैराज निकी प्रांत के लोग एक स्थानीय तालाब के नजदीक मच्छरों का एक उत्सव मनाते हैं. यहां लोग इक्ट्ठा होकर 3 दिन तक खून चूसने वाले मच्छरों के लिए त्यौहार मनाते हैं.

सवाल 1 - अदरक वाली चाय पीने से कौन सी बीमारी होती है?
जवाब 1 - अदरक वाली चाय पीने से एसिडिटी होती है.

Trending news