Sarkari Naukri 2023: गृह मंत्रालय में निकली नौकरी, जानिए कौन-कब और कैसे कर सकता है आवेदन
Advertisement
trendingNow11548868

Sarkari Naukri 2023: गृह मंत्रालय में निकली नौकरी, जानिए कौन-कब और कैसे कर सकता है आवेदन

गृह मंत्रालय के तहत इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने सुरक्षा सहायक/ कार्यकारी (SA/EXE) और मल्टी-टास्किंग स्टाफ/ जनरल (MTS/GEN) पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है.

Sarkari Naukri 2023: गृह मंत्रालय में निकली नौकरी, जानिए कौन-कब और कैसे कर सकता है आवेदन

IB Recruitment 2023 Application process: गृह मंत्रालय के तहत इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने सुरक्षा सहायक/ कार्यकारी (SA/EXE) और मल्टी-टास्किंग स्टाफ/ जनरल (MTS/GEN) पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.

आईबी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी से 17 फरवरी, 2023 तक एक्टिव रहेगी. पहले, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 21 जनवरी से शुरू होने वाला था, लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण तारीक को 28 जनवरी, 2023 में कर दिया गया था. इंटेलिजेंस ब्यूरो में सिक्योरिटी असिस्टेंट और मल्टी टास्किंग स्टाफ के 1675 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है इसमें सिक्योरिटी असिस्टेंट के 1525 पद और मल्टी टास्किंग स्टाफ के 150 पद रखे गए हैं.

Age Limit: उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख यानी 17 फरवरी, 2023 को 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट उपलब्ध है.

Educational Qualification: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (10वीं) या समकक्ष पास होना चाहिए.

Selection Process: चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू शामिल हैं.

How to apply for IB Recruitment 2023

  • आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, "Online Applications for the posts of SA/Exe & MTS(Gen) in IB"  पर क्लिक करें.

  • अब एक नया पेज खुल जाएगा, अपना रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें.

  • सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन फीस का भुगतान करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए अपने फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें और डाउनलोड कर लें. 

Application Fee
एक बार आवेदन जमा हो जाने के बाद, सभी उम्मीदवारों द्वारा भुगतान किए जाने वाले 50 रुपये (यदि लागू हो) की एग्जाम फीस और 450 रुपये (यदि लागू हो) के रिक्रूमेटमेंट प्रोसेसिंग चार्ज जमा करने के लिए उम्मीदवारों को ऑटोमेटिक पेमेंट गेटवे पर रिडायरेक्ट किया जाएगा.

भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news