IAF Group C Recruitment 2022: एयरफोर्स के इन विभिन्न पदों पर 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं. उम्मीदवारों को आवेदन ऑफलाइन मोड में जमा करने होंगे. आवेदन की अंतिम तारीख 21 जून 2022 निर्धारित की गई है.
Trending Photos
IAF Civilian Recruitment 2022: अगर आपका इंडियन एयरफोर्स (IAF) में करियर बनाने का सपना है, तो आपके लिए अच्छी खबर है. एयरफोर्स की तरफ से ग्रुप C के कई पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. यह भर्तियां सिविलियन (Civilian) के पदों पर होनी हैं. योग्य उम्मीदवार 21 जून 2022 तक इन पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. सभी उम्मीदवारों को तय तारीख तक पोस्ट के जरिए आवेदन फॉर्म और जरूरी दस्तावेज भेजने होंगे. कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल में पास होने के बाद कर लिया जाएगा. चलिए इस भर्ती के बारे में जरूरी डिटेल जान लेते हैं.
एयरफोर्स के नोटिफिकेशन के मुताबिक ग्रुप सी के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार 12वीं पास होने चाहिए. उम्मीदवारों को कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए और उन्हें हिंदी व अंग्रेजी की टाइपिंग आनी चाहिए. अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिन्दी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड मांगी गई है. उम्र सीमा की बात करें तो कैंडिडेट की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए. उम्र की गणना 28 नवंबर 2021 के आधार पर की जाएगी.
आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एयरफोर्स योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों की स्क्रूटनी करेेगा. जो लोग इस लिस्ट में जगह बनाएंगे, उन्हें लिखित परीक्षा के लिए कॉल लेटर भेजा जाएगा. जो लोग लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट पास करेंगे, उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद नौकरी मिल जाएगी.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म खरीदना होगा. पात्र उम्मीदवार अपने आवेदन और सभी दस्तावेजों को दिए गए पते पर भेज सकते हैं. "प्रेसिडिंग ऑफिसर, सिविलियन रिक्रूटमेंट बोर्ड, एयर फोर्स रिकॉर्ड ऑफिस, सुब्रतो पार्क, नई दिल्ली -110010." यह पता लिफाफे पर अंग्रेजी या हिंदी में टाइप किया जाना चाहिए. इसके अलावा इस पर जिस पोस्ट के लिए आवेदन कर रहे हैं उसका नाम और विज्ञापन संख्या भी दर्ज करनी होगी. आवेदन फॉर्म डाक के द्वारा भेजे जा सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः NFR Recruitment 2022: रेलवे में अप्रेंटिस के 5600 से ज्यादा पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन