Quiz: इंसान का कौन सा अंग आग में भी नहीं जलता है?
Advertisement
trendingNow11920108

Quiz: इंसान का कौन सा अंग आग में भी नहीं जलता है?

Important GK: जब भी कभी एग्जाम या फिर किसी इंटरव्यू की बात आती है तो सबसे पहले एक ही सब्जेक्ट जहन में आता है और वो है जनरल नॉलेज.

Quiz: इंसान का कौन सा अंग आग में भी नहीं जलता है?

Knowledge Test Quiz Questions: पढ़ाई की बात आए और फिर उसमें जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. क्योंकि जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं. चाहे वह एग्जाम किसी स्कूल कॉलेज में एडमिशन के लिए हो या फिर किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा हो या इंटरव्यू.

सवाल 1 - मनुष्य का ऐसा कौन सा अंग है जो मरने के बाद भी बढ़ता है?
जवाब 1 - इंसान के बाल और नाखून ऐसे अंग है जो मरने के बाद भी बढ़ते रहते हैं.

सवाल 2 - शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता? 
जवाब 2 - केवल आंख ही वो अंग है जो कभी नहीं बढ़ती है.

सवाल 3 - शरीर का कौन सा अंग है जो जन्म के बाद आता है और मृत्यु से पहले चला जाता है?
जवाब 3 - दांत ही वो अंग हैं जो जन्म के बाद अस्तित्व में आते हैं और मृत्यु से पहले चले जाते हैं.

सवाल 4 - मरने के बाद दिल कितनी देर तक जिंदा रहता है?
जवाब 4 - हार्ट को मौत के अगले 4 से 6 घंटे के भीतर दूसरे मरीज तक पहुंचाया जाता है. ठीक इसी तरह किडनी 72 घंटे और लीवर 8 से 12 घंटे तक जिंदा रहता है.

सवाल 5 - कौन सा अंग मृत्यु तक लगातार काम करता है?
जवाब 5 - त्वचा की कोशिकाएं 24 घंटे से ज्यादा जिंदा रहती हैं.

सवाल 6 - मरने के बाद भी शरीर का कौन सा अंग 10 साल तक जीवित रहता है? 
जवाब 6 - दिल को चलाने वाले हार्ट वाल्व को 10 साल तक जिंदा रख सकते हैं.

सवाल 7 - इंसान का कौन सा अंग आग में भी नहीं जलता है?
जवाब 7 - शरीर में दांत वो हिस्सा होते हैं, जो आग में नहीं जलते हैं. 

Trending news