Quiz: एक रुपये में कितने आना होते हैं?
Advertisement
trendingNow11854622

Quiz: एक रुपये में कितने आना होते हैं?

Current Affairs 2023: आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. क्योंकि आप ज्यादा सवालों के जवाब देने में सक्षम होंगे.

Quiz: एक रुपये में कितने आना होते हैं?

General Knowledge Trending Quiz: जॉब की बात आए और सामान्य ज्ञान की बात न हो ऐसा कैसे हो सकता है. आज हम आपको ऐसी ही जीके से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपको नौकरी दिलाने में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.

सवाल 1 - कौन सा जानवर है जो जन्म से ही गूंगा होता है?
जवाब 1 - जिराफ ही वो जानवर है जो जन्म से ही गूंगा होता है.

सवाल 2 - पीली नदी किस देश में है?
जवाब 2 - पीली नदी चीन में है.

सवाल 3 - सबसे जहरीला सांप कौन सा है?
जवाब 3 - सबसे जहरीला सांप किंग कोबरा है.

सवाल 4 - ईमेल का आविष्कार किसने किया था?
जवाब 4 - रे टॉमलिंसन एक अमेरिकी प्रोग्रामर तथा 'ई-मेल' के आविष्कारक थे.उन्होंने साल 1971 में पहली बार 'अरपानेट सिस्टम' पर दो कंप्यूटरों के बीच मैसेज भेजा था.

सवाल 5 - भारत का पहला हिंदी अखबार कौन सा है?
जवाब 5 - पहला हिंदी अखबार उदन्त मार्तण्ड था. इस अखबार का प्रकाशन 30 मई, 1826 को किया गया था.

सवाल 6 - भारत के किस गांव में गाय का दूध बेचना जुर्म है?
जवाब 6 - महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में एक गांव है जिसका नाम गवली है. यहां के लोग खुद को श्रीकृष्ण का वंशज मानते हैं इसलिए वो दूध बेचना पाप समझते हैं. 

सवाल 7 - दुनिया भर में फेमस AK-47 को कब बनाया गया था?
जवाब 7 - दुनिया भर में फेमस AK-47 को 6 जुलाई 1947 को बनाया गया था.

सवाल 8 - एक रुपये में कितने आना होते हैं?
जवाब 8 - एक रुपये में 16 आना होते हैं.

Trending news