Interesting GK Quiz: किस झील के पानी को छूने से जानवर पत्थर बन जाते हैं?
Advertisement
trendingNow11980177

Interesting GK Quiz: किस झील के पानी को छूने से जानवर पत्थर बन जाते हैं?

GK Quiz Hindi: यहां हम आपके लिए एक सामान्य ज्ञान क्विज लेकर आए है, जो सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के लिए तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए काम की हो सकती है. ये पढ़िए जीके के दिलचस्प सवाल और उनके जवाब.

Interesting GK Quiz: किस झील के पानी को छूने से जानवर पत्थर बन जाते हैं?

Interesting GK Quiz: जनरल नॉलेज से जड़ी चीजें पढ़ते रहना चाहिए. इससे आपका ब्रेन शॉर्प होने के साथ ही अपनी नॉलेज भी पढ़ती है. इसके अलावा करेंट अफेयर और जीके से जुड़े सवाल के आंसर आपको किस भी तरह के जॉब इंटरव्यू में भी मदद करते हैं.

यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं. इन सवालों को पढ़कर आपको भी इंटरेस्ट आएगा. साथ ही यहां पर उनके जवाब भी दिए गए हैं. हालांकि, पहले यही कोशिश कीजिएगा कि आप बिना जवाब देखे ही इन सवालों के जवाब दे सकें. इसके बाद ही आप अपने आंसर मिलाइगा. 

सवाल: वह क्या है जो हमेशा आपके सामने होता है, लेकिन उसे देखा नहीं जा सकता?
जवाब: भविष्य

सवाल: कौन सा फल बाजार में नहीं मिलता है?
जवाब: मेहनत का फल

सवाल: हिंदू धार्मिक ग्रंथ रामायण के लेखक कौन थे? 
जवाब: रामायण के लेखक महर्षि वाल्मीकि थे.  

सवाल: ऐसी कौन सी चीज है, जो गर्म करने से जम जाती है?
जवाब: 'अंडा' को अगर गर्म किया जाए तो वह जम जाएगा. 

सवाल: बताइएं ऐसी कौन सी चीज है, जिसे महिलाएं साल में केवल एक ही बार खरीदती हैं?
उत्तर : राखी एक ऐसी चीज हैं, जिसे महिलाएं केवल अपने भाई की कलाई पर बांधने के लिए साल में एक ही बार खरीदती हैं.

सवाल: किस झील के पानी को छूने से जानवर पत्थर बन जाते हैं?
जवाब: केन्या की सीमा पर तंजानिया के अरुशा क्षेत्र के उत्तरी नगोरोंगोरो जिले में स्थित है नेट्रॉन झील, जिसे ममी बनाने वाली झील भी कहा जाता है. कहा जाता है कि यह झील श्रापित है, जो भी इस पानी के संपर्क में आता है वो पत्थर का बन जाता है. हालांकि, इसकी वैज्ञानिक वजह है. दरअसल, इस झील के पानी में सोडियम कार्बोनेट बहुत ज्यादा है. ऐसे में जैसे ही कोई जीव जन्तु इसके संपर्क में आते हैं वो कैल्सिफाइड होकर पत्‍थर बन जाते हैं. 

Trending news