Hotel Tips: होटल के रूम से घर लेकर आ सकते हैं ये चीजें, इन पर है आपका पूरा हक!
Advertisement
trendingNow11353970

Hotel Tips: होटल के रूम से घर लेकर आ सकते हैं ये चीजें, इन पर है आपका पूरा हक!

Hotel Tips and Tricks: अगर आप होटल में रूम बुक करते ठहरते हैं, तो आपको कई तरह की रोजमर्रा की चीजें दी जाती हैं. इसमें से कुछ चीजों को आप अपने साथ घर लेकर आ सकते हैं. आइए इनके बारे में बताते हैं.

Hotel Tips: होटल के रूम से घर लेकर आ सकते हैं ये चीजें, इन पर है आपका पूरा हक!

Hotel Room Hacks: हम कभी को कभी न कभी किसी होटल में ठहरना पड़ता है. कई लोगों को ऑफिस या बिजनेस के चक्कर में अक्सर होटल में रहना पड़ता है. होटल में आपको रुकने के लिए सभी जरूरी चीजें मुहैया कराई जाती है. अगर आपने कभी होटल में रूम बुक किया है तो आपको पता होगा कि वो रोजमर्रा की कई चीजें आपको देते हैं. आपने सुना होगा कि कुछ लोग इन चीजों को चोरी करक घर ले आते हैं, जो गलत बात है. लेकिन क्या आपको पता है कि होटल में ऐसी भी कुछ चीजें होती हैं, जिन्हें आप घर लेकर आ सकते हैं. आइए इनके बारे में बताते हैं.

पानी की बोतल

आपने जिस होटल में रूम बुक किया है, उसमें रखी पानी की बोतलें आप इस्तेमाल कर सकते हैं. आप रोजाना कम से कम पानी की दो बोतलें अपने रूम में मंगा सकते हैं. साथ ही जब भी आप होटल से चेकआउट करें तो इन्हें अपने साथ घर ले जा सकते हैं. लेकिन मिनी बार के अंदर रखी किसी भी बोलत को आप अपने साथ नहीं ले जा सकते

चाय-कॉफी किट

आपने देखा होगा कि होटल में आपको रूम में चाय और कॉफी किट दी जाती हैं. इसमें टी बैग्स, कॉफी सैशे, मिल्क पाउडर, शक्कर जैसी चीजें होती हैं. आप होटल से चेक आउट करते वक्त इन्हें अपने साथ ले जा सकते हैं. लेकिन अगर आपके होटल में कहीं इसे न ले जाने के लिए लिखा हो तो इसे अपने साथ न लेकर जाएं.

कॉम्प्लिमेंट्री सिलाई का सामान

कुछ बड़े होटल्स में गेस्ट को कॉम्पिलमेंट्री सिलाई का सामान दिया जाता है. इस कॉम्प्लिमेंट्री सिलाई किट में सुई-धागा और बटन जैसी चीजें होती हैं. आप इन्हें अपने साथ घर ले जा सकते हैं. लेकिन अगर आपने ये सामान किसी होटल सर्विस से अलग से लिया है, तो आप इसे अपने साथ नहीं ले जा सकते.

ओरल हाइजीन किट्स

कुछ होटल्स में टूथब्रश और टूथपेस्ट जैसी ओरल हाइजीन की चीजें आपको कॉम्प्लिमेंट्री के रूप में मिलती हैं. आप इसे अपने साथ घर ले जा सकते हैं. क्योंकि ये ऐसी चीजें हैं, जिसे आपके इस्तेमाल करने के बाद कई दूसरा गेस्ट यूज नहीं कर सकता. 

स्टेशनरी का सामान

अगर आपको होटल की तरफ से मोनोग्राम नोटपैड, एनवलप, पेंसिल, पेन, मैगजीन्स (अगर चार्जेबल ना हो तो) दिए गए हैं, तो आप इसे अपने साथ घर ले जा सकते हैं. लेकिन अगर होटल से मिलने वाला स्टेशनरी का सामान कॉम्प्लिमेंट्री नहीं है, तो इसे अपने साथ न लेकर जाएं.

टॉयलेटरीज

होटल की तरफ से कई तरह की मिनी किट जैसे- इयरबड्स, कॉटन पैड्स, शेविंग का सामान, साबुन, शैम्पू, बॉडी लोशन, कंडीशनर, शावर कैप, बाथरूम स्लीपर को आप अपने साथ घर लेकर जा सकते हैं. ये चीजें आमतौर पर कॉम्प्लिमेंट्री ही होती हैं और होटल इसका चार्ज आपसे पहले ही वसूल लेते हैं.

Trending news