Healthy Kidneys Tips: हमारे शरीर में सबसे महत्वपूर्ण अंग है किडनी. ये बॉडी से सारी गंदगी को बाहर निकालने का काम करती है. ऐसे में किडनी को हेल्दी रखने के लिए आपको अपने खाने-पीने का ख्याल रखना चाहिए. साथ ही खाना पकाने के लिए कुछ विशेष प्रकार का ऑयल इस्तेमाल करना चाहिए....
Trending Photos
Foods Cooked In Good Oil For Kidneys: स्वस्थ शरीर के लिए लोग पौष्टिक आहार का सेवन करते हैं. इसके साथ ही नियमित एक्सरसाइज और पर्याप्त नींद भी जरूरी है. हमारे शरीर में कुछ अंग ऐसे हैं, जिन्हें फिट और हेल्दी रखना बहुत जरूरी होता है. इनमें से एक अंग है किडनी. किडनी बॉडी का सबसे महत्वपूर्ण पार्ट है. अगर आपकी किडनी स्वस्थ नहीं है तो इससे शरीर में कई बीमारियां लग सकती हैं. ओवरऑल हेल्थ प्रभावित न हो, इसके लिए किडनी को हेल्दी रखना बहुत जरूरी है.
आपको बता दें, किडनी का काम है बॉडी से सभी गंदगी को मूत्र के रास्ते बाहर निकालना. इसलिए किडनी का फंक्शन सही तरह होना चाहिए. इसलिए आपकी किसी भी तरह की लापरवाही से किडनी की सेहत बिगड़ सकती है. किडनी को हेल्दी रखना चाहते हैं तो एक एक्टिव लाइफस्टाइल और हेल्दी खानपान को फॉलो करना बहुत जरूरी है. खासकर आपको इस बात पर ध्यान देना होगा कि आप रोजाना कौन से तेल में खाना पकाकर खाते हैं. आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि किडनी हेल्थ के लिए कौन से फूड्स अच्छे होते हैं और किस तेल में खाना पकाकर खाना चाहिए.
किडनी हेल्थ के लिए ऑलिव ऑयल के फायदे-
हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि बाकी सभी तेल की जगह अगर आप खाने में ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपकी सेहत अच्छी बनी रहती है. ऑलिव ऑयल हमारे हार्ट के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है. दरअसल, ऑलिव ऑयल में अनसैचुरेटेड फैट, विटामिन-ई जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. ये आपकी किडनी को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. इतना ही नहीं ऑलिव ऑयल में ओलिक एसिड की भी अच्छी मात्रा पाई जाती है. इससे किडनी की किसी भी प्रकार की सूजन कम होती है. इसलिए आप खाना पकाने में, सलाद के ऊपर, अचार में भी ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
हेल्दी किडनी के लिए खाएं ये फूड्स-
1. अगर आप अपनी किडनी को लंबे समय तक हेल्दी रखना चाहते हैं तो अपनी डाइट में लहसुन-प्याज का सेवन पर्याप्त मात्रा में करें. अच्छी मात्रा में लहसुन-प्याज का सेवन आपकी किडनी को एकदम फिट रखेगा. दरअसल, ये दोनों ही एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होते है. इनमें भरपूर मात्रा में विटामिन बी6, मैंग्नीज, कैल्शियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं.
2. किडनी को हेल्दी रखने के लिए आप कुछ ऐसे फूड आइटम्स को डाइट में शामिल करें जो क्रुसिफेरस फैमिली की सब्जियों से बिलॉन्ग करती हों. यानी पत्तेदार सब्जियां जैसे पत्तागोभी, फूलगोभी, ब्रोकली. ये सब्जियां एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटीइंफ्लेमटरी, एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती हैं. इन सब्जियों को डाइट में जरूर खाना शुरू करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)