Reels के ब्यूटी ट्रेंड से रहें सावधान, एक्ने दूर करने के नाम पर बढ़ रहा कैंसर का खतरा
Advertisement
trendingNow12382948

Reels के ब्यूटी ट्रेंड से रहें सावधान, एक्ने दूर करने के नाम पर बढ़ रहा कैंसर का खतरा

रील्स पर आए दिन नए-नए ट्रेंड आते रहते हैं. इनमें से कुछ ट्रेंड्स तो काफी मजेदार होते हैं, लेकिन कुछ ट्रेंड्स ऐसी भी होती हैं, जो बेहद खतरनाक साबित हो सकती हैं. ऐसा ही एक ट्रेंड हाल ही में सामने आया है.

Reels के ब्यूटी ट्रेंड से रहें सावधान, एक्ने दूर करने के नाम पर बढ़ रहा कैंसर का खतरा

रील्स पर आए दिन नए-नए ट्रेंड आते रहते हैं. इनमें से कुछ ट्रेंड्स तो काफी मजेदार होते हैं, लेकिन कुछ ट्रेंड्स ऐसी भी होती हैं, जो बेहद खतरनाक साबित हो सकती हैं. ऐसा ही एक ट्रेंड हाल ही में सामने आया है, जिसमें लोगों को एक्ने यानी मुंहासों को ठीक करने के लिए धूप सेल्फी लेने की सलाह दी जा रही है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर कई इंफ्लुएंसर्स ऐसे वीडियो शेयर कर रहे हैं जिसमें वे समुद्र किनारे धूप सेल्फी ले रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि धूप और समुद्र के पानी से एक्ने ठीक हो जाता है. इसके साथ ही ये लोग सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने की भी सलाह नहीं दे रहे हैं. लेकिन एक्सपर्ट्स इस ट्रेंड को बेहद खतरनाक बता रहे हैं.

एक्सपर्ट का क्या कहना?
एक्सपर्ट का कहना है कि धूप सेल्फी लेने से स्किन कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. क्वीन्स विक्टोरिया हॉस्पिटल फाउंडेशन ट्रस्ट के कंसल्टेंट प्लास्टिक सर्जन और क्लीनिकल डायरेक्टर सैम ओरकर ने कहा कि इस तरह के ट्रेंड न केवल तत्काल खतरा पैदा करते हैं बल्कि जीवन भर के स्वास्थ्य मुद्दों का कारण बन सकते हैं. यूरो न्यूज के मुताबिक, यूके के क्वीन्स विक्टोरिया हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने कहा कि सूर्य के प्रकाश से मिलने वाले कुछ स्वास्थ्य लाभ होते हैं, लेकिन त्वचा कैंसर के खतरे को कम करने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए.

मेलानोमा क्या है?
मेलानोमा एक तरह का स्किन कैंसर है जो स्किन के सेल्स में शुरू होता है. इन सेल्स को मेलेनोसाइट्स कहते हैं. ये मेलेनिन बनाते हैं, जो स्किन को रंग देता है. धूप में ज्यादा रहने से मेलानोमा का खतरा बढ़ जाता है. आमतौर पर यह उन जगहों पर होता है, जहां धूप लगातार पड़ती है. जैसे कि हाथ, पीठ, चेहरा और पैर.

अमेरिकन कैंसर सोसायटी के अनुसार, हालांकि मेलानोमा सभी स्किन कैंसर का केवल 1% होता है, लेकिन यह ज्यादातर स्किन कैंसर से होने वाली मौतों के लिए जिम्मेदार होता है. मेलानोमा का खतरा उम्र बढ़ने के साथ बढ़ सकता है और आमतौर पर इसका पता 66 साल की उम्र में चलता है. लेकिन यह युवा वयस्कों में भी हो सकता है और यहां तक कि 30 साल से कम उम्र के लोगों को भी प्रभावित कर सकता है.

पिछले समय के भी खतरनाक ब्यूटी ट्रेंड
इससे पहले भी सोशल मीडिया पर एक और खतरनाक ब्यूटी ट्रेंड आया था, जिसे सनबर्न कंटूरिंग कहा जाता था. इसमें लोग चेहरे के कुछ हिस्सों पर सनस्क्रीन लगाते थे और बाकी हिस्सों को धूप में काला करने देते थे. एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी थी कि ऐसे ट्रेंड से सनबर्न या त्वचा को नुकसान हो सकता है, जिससे त्वचा जल्दी बूढ़ी हो सकती है और यहां तक कि स्किन कैंसर का खतरा भी बढ़ सकता है.

Trending news