अपनी पसंद की लड़की से शादी करने से पहले मां-बाप की रजामंदी क्यों हैं फायदेमंद? जानिए वजह
Advertisement
trendingNow12570572

अपनी पसंद की लड़की से शादी करने से पहले मां-बाप की रजामंदी क्यों हैं फायदेमंद? जानिए वजह

हर लड़का एक वक्त के बाद इतना जिम्मेदार हो जाता है कि वो अपनी जिंदगी के फैसले ले पाए, लेकिन अगर जरूरी डिजीजन में पैरेंट्स की रजामंदी लेंगे तो इसके कई फायदे मिल सकते हैं.

अपनी पसंद की लड़की से शादी करने से पहले मां-बाप की रजामंदी क्यों हैं फायदेमंद? जानिए वजह

Relationship Tips: शादी करने का फैसला किसी लड़के के लिए आसान नहीं होता, यहां लव और केयर के अलावा जिम्मेदारी की भी जरूरत होती है. ये सिर्फ 2 लोगों का मिलन नहीं, बल्कि 2 परिवारों का भी संगम है. अपनी पसंद की लड़की से शादी करने का ख्याल जितना अट्रैक्टिव लगता है, उतना ही जरूरी है कि इस डिसीजन में माता-पिता की रजामंदी भी हो. ये महज एक परंपरा नहीं है, बल्कि इसके पीछे कई प्रैक्टिकल और इमोशनल कारण छिपे होते हैं. 
 

लव मैरेज में पैरेंट की मर्जी के फायदे

1. तजुर्बे का फायदा
माता-पिता जीवन के कई अनुभवों से गुजर चुके होते हैं. उनके पास लोगों को परखने और रिश्तों को समझने की गहरी समझ होती है. वो आपको सलाह दे सकते हैं कि आपकी पसंद की लड़की आपके साथ लंबे समय तक खुशहाल जीवन बिता पाएगी या नहीं.

2. फैमिली सपोर्ट
शादी के बाद पति-पत्नी के जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते हैं. ऐसे में पैरेंट का सपोर्ट आपके रिश्ते को मजबूती देता है. उनकी रजामंदी से आपको भावनात्मक समर्थन मिलता है, जो एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के लिहाज से फायदेमंद होता है

3. समाजिक स्वीकार्यता
हम जिस सोसाइटी में रहते हैं, वहां परिवार की सहमति की बहुत अहमियत है. अगर मां-बाप आपके फैसले के साथ होते हैं, तो समाज भी इसे आसानी से स्वीकार करता है. इससे आपको सामाजिक दबाव और आलोचनाओं से बचने में मदद मिलती है.

4. पारिवारिक परंपराओं का सम्मान
हर परिवार की अपनी परंपराएं और वैल्यूज होते हैं. माता-पिता की सहमति ये सुनिश्चित करती है कि इन परंपराओं का सम्मान बना रहे. ये एक सामंजस्य वाले परिवारिक जीवन की नींव रखता है.

5. आपसी भरोसा और सम्मान
अगर आप अपने माता-पिता को अपने फैसले में शामिल करते हैं, तो ये उनके प्रति आपके सम्मान और भरोसे को बयां करता है. इससे परिवार में प्यार और आपसी समझ बढ़ती है. पैरेंट को लगता है भले ही वो अपनी पसंद से शादी करना चाहता हो, लेकिन बिना हमारी मर्जी के नहीं.

Trending news