गर्लफ्रेंड की ये आदतें बताती हैं कि वो आपसे करना चाहती है ब्रेकअप, जानिए कैसे पहचानें इशारे
Advertisement
trendingNow12524936

गर्लफ्रेंड की ये आदतें बताती हैं कि वो आपसे करना चाहती है ब्रेकअप, जानिए कैसे पहचानें इशारे

प्यार भरे रिश्ते में कभी भी रुकावट आ सकती है, इसलिए अगर आपकी गर्लफ्रेंड ब्रेकअप का इशारा दे रही है, तो बेहतर है कि वक्त रहते उसे समझ जाएं, ताकि बाद में ज्यादा इमोशनल डैमेज न हो. 

गर्लफ्रेंड की ये आदतें बताती हैं कि वो आपसे करना चाहती है ब्रेकअप, जानिए कैसे पहचानें इशारे

Break up Signs: किसी भी रिलेशनशिप में उतार-चढ़ाव होना बेहद कॉमन है, लेकिन जब आपकी गर्लफ्रेंड के बिहेवियर में अचानक लगे, तो ये एक बड़ा इशारा हो सकता है कि वो आपसे ब्रेकअप करने के बारे में सोच रही है. ये समझना जरूरी है कि रिश्ते में हर बदलाव का मतलब ब्रेकअप नहीं होता, लेकिन फिर भी कुछ खास आदतें और हरकतें इस रिलेशनशिप टूटने का साइन जरूर दे देती हैं. आइए जानते हैं कि एक लड़के के तौर पर आप ब्रेकअप के इशारे को कैसे पहचान सकते हैं.

1. कम्युनिकेशन गैप
पहले जहां वो आपसे हर छोटी-बड़ी बात  शेयर करती थी, अब वो आपसे दूरी बनाने लगी है. फोन कॉल्स और मैसेज का जवाब देना कम हो गया है, और वह आपके सवालों को टालने लगी है. ये वॉर्निंग साइन हो सकता है कि वो आपसे इमोशनली दूर हो रही है.

2. आपके फ्यूचर प्लान्स में दिलचस्पी नहीं दिखाना
पहले वो आपके हर फ्यूचर प्लान को सुनकर एक्साइटेड हो जाती थी, उसमें हिस्सा भी लेती थी, लेकिन अब वो आपके मंसूबों में दिलचस्पी नहीं दिखा रही,बार-बार बहाने बनाना और मिलने से बचना ये जाहिर है कि वो शायद अब उस अटैचमेंट को महसूस नहीं कर रही.

3. बहस और झगड़े बढ़ जाना
छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करना या हर वक्ता गुस्सा रहना ये बता सकता है कि वो रिश्ते से खुश नहीं है. ये एक इशारा हो सकता है कि वो आपको दूर करने की कोशिश कर रही है.

4. नजरअंदाज करना
आपकी बातें, भावनाएं, और समस्याएं उसे अब ज्यादा मायने नहीं रखतीं. अगर वो आपकी फीलिंग्स को बार-बार नजरअंदाज कर रही है, तो ये एक बड़ा संकेत हो सकता है.

5. सोशल मीडिया पर दूरी
अगर वो पहले आपकी सोशल मीडिया पोस्ट्स और फोटोज को लेकर एक्साइटेड रहती थी, लेकिन अब वो उन्हें इग्नोर करने लगी है, तो ये भी एक साइन हो सकता है, जिसे वक्त रहते समझ जाना चाहिए. 

6. आपके साथ नहीं कर रही ट्रैवल प्लान
अगर वो पहले आपके साथ कई सारे ट्रैवल प्लान करती थी, और साथ घूमने के लिए जिद करती थी, लेकिन अब वो सोलो या दूसरे दोस्तों के साथ टूर पर ज्यादा जाने लगी है, तो जाहिर सी बात है कि वो आपसे दूरियां बनाना चाहती है.

रिश्ता बचाने के लिए क्या करें?
अगर आपको ब्रेकअप के इशारे महसूस हो रहे हैं, तो आप अपनी गर्लफ्रेंड से खुलकर बात करें. उसकी भावनाओं और विचारों को समझने की कोशिश करें. रिश्ते को बचाने का सबसे अच्छा तरीका ईमानदारी और कम्युनिकेशन है. अगर वो ब्रेकअप चाहती है, तो उसके जज्बात की कद्र करें और डिसेंसी के साथ इसे एक्सेप्ट करें.

Trending news