बॉयफ्रेंड की ये आदतें बताती हैं कि वो करना चाहता है आपसे ब्रेकअप
Advertisement
trendingNow12523507

बॉयफ्रेंड की ये आदतें बताती हैं कि वो करना चाहता है आपसे ब्रेकअप

प्यार भरे रिश्ते में धोखा या जुदाई होना आम बात है, लेकिन अलग होने से पहले के इशारों को समझना बेहद जरूरी है, जिससे डैमेज के चांसेज कम हो जाते हैं. 

बॉयफ्रेंड की ये आदतें बताती हैं कि वो करना चाहता है आपसे ब्रेकअप

Break up signs: रिलेशनशिप में किसी भी तरह के बदलाव को समझना आसान नहीं होता, खासकर तब जब आपका पार्टनर आपसे दूरी बनाने की कोशिश कर रहा हो. अगर आपका बॉयफ्रेंड ब्रेकअप की सोच रहा है, तो उसकी कुछ आदतें और बिहेवियर चेंज हो सकते हैं. इन इशारों को पहचानना आपके लिए जरूरी है ताकि आप वक्त रहते रिश्ते को लेकर अहम फैसला ले सकें.

जब बॉयफ्रेंड देने लगे ब्रेकअप के इशारे

1. कम्युनिकेशन में कमी
अगर आपका बॉयफ्रेंड पहले की तरह आपसे बातें करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है, तो ये एक इशारा हो सकता है. वो मैसेज का जवाब देने में देरी करता है या बातचीत को छोटा करने की कोशिश करता है.

2. मुलाकात से बचना
अगर वो आपसे मुलाकात के प्लांस बनाने से कतराने लगा है या हर बार बहाना बनाकर प्लांस कैंसिल करता है, तो ये बताता है कि वो आपसे दूरी बना रहा है.

3. इंटिमेसी में कमी
रिलेशनशिप में फिजिकल और इमोशनल अटैचमेंट बहुत ज्यादा मायने रखता है. अगर वो पहले की तरह प्यार भरे लम्हों में दिलचस्पी नहीं ले रहा, तो ये चिंता का फिक्र का सबब हो सकता है.

4. निगेटिव बिहेवियर
अगर वह छोटी-छोटी बातों पर झगड़ने लगता है या आपकी आदतों और बातों में हर बार खामियां निकालता है, तो ये इशारा हो सकता है कि वो आपको दूर करना चाहता है.

5. आपकी फीलिंग्स को नज़रअंदाज़ करना
जब वो आपकी फीलिंग्स को समझने या सुनने में दिलचस्पी नहीं लेता, तो यह रिश्ते में बड़ी परेशानी की ओर इशारा करता है.

6. दूसरों में दिलचस्पी दिखाना
अगर व दूसरे लोगों के साथ ज्यादा वक्त बिताने लगा है या उनकी बातों में दिलचस्पी दिखा रहा है, तो ये रिश्ते में बदलाव का संकेत हो सकता है.

7. फ्यूचर की बातों से बचना
अगर वो फ्यूचर को लेकर बातचीत से बच रहा है या अपनी प्लानिंग में आपको शामिल नहीं कर रहा, तो ये साफ बताता है कि वो इस रिश्ते को लंबा खींचना नहीं चाहता.

Trending news