All Hair Problem Solution: आलू का छिलका है बालों के लिए अमृत समान, इस तरह से दूर होंगी सारी समस्याएं
Advertisement
trendingNow11617038

All Hair Problem Solution: आलू का छिलका है बालों के लिए अमृत समान, इस तरह से दूर होंगी सारी समस्याएं

Hair Care Tips: आज हम आपके लिए Potato Peel हेयर मास्क लेकर आए हैं. अगर आपको फ्रिजीनेस, रूखे और बेजान बालों की समस्या रहती है तो आलू के छिलके का हेयर मास्क आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है. 

All Hair Problem Solution: आलू का छिलका है बालों के लिए अमृत समान, इस तरह से दूर होंगी सारी समस्याएं

How To Make Potato Peel Hair mask: आलू एक ऐसी सब्जी है जोकि सेहत के साथ-साथ आपके बालों के लिए फायदेमंद होती है. आलू का रस आपके बालों में एक नेचुरल हेयर ग्रोथ टोनर की तरह कार्य करता है. आलू की खास बात ये है कि ये एक बहुत ही सस्ती सब्जी है. ऐसे में आज हम आपके लिए Potato Peel हेयर मास्क लेकर आए हैं. अगर आपको फ्रिजीनेस, रूखे और बेजान बालों की समस्या रहती है तो आलू के छिलके का हेयर मास्क आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है. इतना ही नहीं आलू का छिलका सफेद बालों को काला करने में बेहद कारगर होता है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Potato Peel Hair mask) Potato Peel हेयर मास्क कैसे बनाएं.....

Potato Peel हेयर मास्क बनाने की आवश्यक सामग्री-

आलू के छिलके 1 कप 
शहद 2 चम्मच
एलोवेरा जेल 1 चम्मच

Potato Peel हेयर मास्क कैसे बनाएं? (How To Make Potato Peel Hair mask) 

Potato Peel हेयर मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले आलू लें.
फिर आप इनको छीलकर छिलकों को अलग निकाल लें.
इसके बाद आप छिलकों को अच्छे से धोकर पानी में भिगोकर रख दें. 
फिर जब छिलकों से सारी गंदगी निकल जाए तो आप इनको किसी बर्तन में उबलने के लिए रख दें.
इसके बाद आप करीब 10 मिनट बाद पानी से छिलके निकालें.
फिर आप इन छिलकों को अच्छी तरह से मैश कर लें. 
इसके बाद आप इसमें शहद और एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह से मिला लें.
अब आपका Potato Peel हेयर मास्क बनकर तैयार हो चुका है.

कैसे इस्तेमाल करें Potato Peel हेयर मास्क? (How To Use Potato Peel Hair mask) 

Potato Peel हेयर मास्क को लगाने से पहले आप अपने बालों को सुलझा लें.
फिर आप एक हेयर ब्रश की मदद से बालों में तैयार मास्क जड़ों और लेंथ में लगा लें.
इसके बाद आप इसको बालों में आधे से 1 घंटे तक सूखने के लिए छोड़ दें.
फिर आप बालों को शैंपू और कंडीशनर से धोकर साफ कर लें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news