How To Get Instant Glowing Skin: चेहरे में जादुई निखार भर देगा ये रसीला फल, बिना पार्लर जाए ही चमकेगा चेहरा
Advertisement
trendingNow11545717

How To Get Instant Glowing Skin: चेहरे में जादुई निखार भर देगा ये रसीला फल, बिना पार्लर जाए ही चमकेगा चेहरा

Skin Care Tips: आज हम आपके लिए अनार पील फेस मास्क लेकर आए हैं. अनार में एक्सफोलिएट गुण भी मौजूद होता है जिससे आपके चेहरे की टैनिंग को दूर करके रंगत में सुधार किया जा सकता है.

How To Get Instant Glowing Skin: चेहरे में जादुई निखार भर देगा ये रसीला फल, बिना पार्लर जाए ही चमकेगा चेहरा

How To Make Pomegranate Peel Face Mask: हर कोई बेदाग और निखरी त्वचा पाने की चाह रखता है. लेकिन पिंपल्स एक ऐसी समस्या है जिससे हर कोई परेशान रहता है. चेहरे पर मौजूद कील-मुंहासों से आपकी स्किन बहुत ही खराब नजर आती है. इसलिए इससे बचने के लिए आप क्या कुछ नहीं करते हैं. लेकिन फिर भी आपको मन चाहें रिजल्ट नहीं मिल पाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए अनार पील फेस मास्क लेकर आए हैं.

अनार के छिलकों में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं जिनकी मदद से आपको कील-मुंहासे से जड़ से छुटकारा मिल जाता है. अनार में एक्सफोलिएट गुण भी मौजूद होता है जिससे आपके चेहरे की टैनिंग को दूर करके रंगत में सुधार किया जा सकता है. वहीं अनार सनस्पॉट और पिग्मेंटेशन जैसी समस्याओं में भी बेहद कारगर होता है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Pomegranate Peel Face Mask) अनार फेस मास्क बनाने की विधि....

अनार पील फेस मास्क बनाने की आवश्यक सामग्री-

अनार के छिलके
गुलाब जल

अनार पील फेस मास्क कैसे बनाएं? (How To Make Pomegranate Peel Face Mask) 

अनार पील फेस मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले को छील लें.
फिर आप इसके छिलकों को अच्छे से साफ कर लें.
इसके बाद आप अनार के छिलकों को एक पैन में डालें.
फिर आप इसमें थोड़ा सा पानी डालकर अच्छी तरह से उबाल लें.
इसके बाद आप इस पानी को थोड़ी देर ठंडा होने के लिए छोड़ दें.
फिर आप इस पानी को अच्छी तरह से छानकर एक बाउल में निकाल लें.
इसके बाद आप इस पानी में एक छोटा ढक्कन गुलाब डालें.
फिर आप इन दोनों को आपस में अच्छी तरह से मिला लें.
अब आपका अनार पील फेस मास्क बनकर तैयार हो चुका है.

अनार पील फेस मास्क कैसे अप्लाई करें? (How To Apply Pomegranate Peel Face Mask) 

अनार पील फेस मास्क को लगाने से पहले चेहरे को अच्छे से वॉश कर लें.
फिर आप इसको चेहरे पर अच्छी तरह से लगाकर करीब 10 मिनट तक सुखाएं.
इसके बाद आप इसको ठंडे पानी से धोकर साफ कर लें.
बेहतर रिजल्ट पाने के लिए आप इस फेस मास्क को लगाकर करीब 2 मिनट तक फेस स्टीम लें.
आप इस फेस मास्क को सप्ताह में 2 बार इस्तेमाल कर सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news