Advertisement
trendingPhotos2088572
photoDetails1hindi

Nail Paint Remover tips: घर में नहीं है रिमूवर? इन 5 घरेलू चीजों से मिनटों में साफ कर सकते हैं नेल पेंट

लड़कियों को खूबसूरत दिखने के लिए कई चीजों को लगाना होता है. स्टाइलिश दिखना हर कोई चाहता है.  नेल पेंट नाखूनों की सुंदरता को काफी ज्यादा बढ़ा देता है. अगर घर पर रिमूवर नहीं है, तो आपको घर पर रखी कुछ चीजों से नेल पेंट को आसानी से छुड़ाया जा सकता है. आप बस कुछ चीजों को फॉलो करना होगा.

 

नींबू का रस

1/5
नींबू का रस

छोटे-बड़े फंक्शन या अन्य कई जगहों पर जाने के लिए नाखूनों को लड़कियां सुंदर बनाती है.  मेकअप के साथ-साथ नाखूनों का भी मेकओवर कर देती हैं. लेकिन अगर आपके पास रिमूवर नहीं है तो आप नींबू के रस की बूंदों को नाखूनों में डालकर नेल पेंट को साफ कर सकते हैं.

 

अल्कोहल

2/5
अल्कोहल

नेल पेंट को साफ करना बेहद ही कठिन हो जाता है बिना रिमूवर के. कई लोग खुरच-खुरचकर नेल पेंट को साफ कर देते हैं ऐसा करने से नाखून टूट जाते हैं या खराब भी हो जाते हैं. पुरानी नेलपेंट हटाने के लिए आपको अल्कोहल का उपयोग करना होगा. इसको कॉटन में लेकर धीरे-धीरे साफ कर सकती हैं.

टूथपेस्‍ट

3/5
टूथपेस्‍ट

आपको एक और आसान का तरीका बता सकते हैं ये चीज हर किसी के घर पर आसानी से मिल जाएगी. आप टूथपेस्ट की मदद से अपनी नेल पेंट को साफ कर सकते हैं. टूथपेस्‍ट में मौजूद इथाइल एसीटेट आसानी से साफ कर सकती हैं.

परफ्यूम

4/5
परफ्यूम

आपको बता दें परफ्यूम की मदद से भी आप अपनी पुरानी से पुरानी नेल पेंट को साफ कर सकते हैं. इसमें अल्कोहल मौजूद होता है जो आपके नाखूनों को तुरंत साफ कर सकती है.

 

सैनिटाइजर

5/5
सैनिटाइजर

लंबे और खूबसूरत नेल पॉलिश को लोगों को लगाना बेहद ही पसंद होता है लेकिन अगर रिमूवर नहीं होता है तो इसका हटाना बेहद ही कठिन हो जाता है. इसको साफ करने के लिए सैनिटाइजर का उपयोग कर सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़