ड्राईफ्रूट्स की तासीर गर्म होती है. अगर सांस की बीमारियों से दूर रहना है तो ड्राईफ्रूट्स खाना फायदेमंद होता है. ड्राईफ्रूट्स में एंटीऑक्सीडेंट्स, ओमेगा-3 फैटी एसिड्स, विटामिन्स और कई मिनरल्स मौजूद होते हैं जो शरीर को तंदुरुस्त बनाते हैं.
शहद में कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं. शहद फेफड़ों के लिए फायेदमंद है. गुनगुनी शहद को हल्दी के साथ खाने से सर्दी-जुकाम में आराम मिलता है. बीमारियों से दूर रहना है तो रोजान एक चम्मच शुद्ध शहद को गर्म कर खाएं.
हल्दी वाला दूध सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है. सर्दियों के दिनों में इस दूध को पीने से विशेष लाभ मिलता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी इंफ्लमेटरी गुण श्वसन तंत्र को मजबूत बनाने का काम करते हैं और बीमारियों को शरीर से दूर रखते हैं.
खट्टे फल श्वसन तंत्र के लिए फायदेमंद होते हैं. ये विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं. सर्दियों में आंवला, संतरा और कीवी जैसे फलों को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए.
अदरक की तासीर गर्म होती है. अदरक एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है. अदरक की चाय या काढ़ा बनाकर पीने से बीमारियां दूर रहती हैं. ये सर्दी को शरीर से दूर रखता है और बीमारियों से बचाता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़