अयोध्या में आज यानि 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला को विराजित किया जाएगा. इसको लेकर पूरा देश उत्साह में डूबा हुआ है. हर जगह रौनक का महौल देखने को मिल रहा है. देशभर के चुनिंदा लोगों को इस प्राण प्रतिष्ठा में शामिल किए गया है. कई लोग ऐसे भी हैं जो किसी कारणवश इस प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हो पाएंगे, तो उनके लिए एक खुशखबरी है. अब घर बैठे-बैठे प्राण प्रतिष्ठा की पूजा का प्रसाद मंगवा सकते हैं. आपको बताते हैं कैसे आप घर पर फ्री में मंगवा सकते हैं
आज राम मंदिर में रामलला को विराजित किया जाएगा. इसको लेकर आज लोग बड़े ही उत्साह में नजर आ रहे हैं. वहां पर काफी समय से धूम-धाम से तैयारियां चल रही है. आज एक-एक पल लोगों के लिए बेहद ही खास होने वाला है.
अगर आप किसी कारणवश राम मंदिर नहीं जा पा रहे हैं, तो आप घर बैठे प्राण प्रतिष्ठा की पूजा का प्रसाद घर बैठे-बैठे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. एक हफ्ते के अंदर आपके घर पर प्रसाद पहुंचा जाएगा.राम मंदिर का खादी ऑर्गेनिक नाम की एक वेबसाइट लोगों को घर-घर प्रसाद देने का दावा कर रही है.
राम मंदिर का प्रसाद घर ऑनलाइन मंगवाने के लिए आपको khadiorganic.com इस वेबसाइट पर जानाा होगा. अब यहां पर ऊपर की तरह Get Your Free Prasad लिखा है वहां पर क्लिक करें.
क्लिक करने के बाद अब आपको आपका नाम, आपका पता, मोबाइल नंबर ये सभी चीजें दर्ज करनी चाहिए. अगर आप अपना प्रसाद फ्री में चाहते हैं, तो फ्री डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर पर क्लिक करें और वहीं अगर आप खादी ऑर्गेनिक से चाहते हैं तो आपको Pickup From Distribution Centre पर क्लिक करें.
घर पर प्रसाद मंगवाने के लिए आपको केवल 51 रुपये चार्ज करने होंगे. आप अपने प्रसाद को फ्री में भी ले सकते हैं. उसके लिए आपको अपने आस-पास के सेंटर पर पता करना होगा की कहां-कहां पर प्रसाद फ्री में मिल रहा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़