Headache Symptoms: सिरदर्द होना वैसे तो नॉर्मल है, लेकिन अगर सिर के बाईं तरफ पेन हो रहा है तो इसे हल्के में लेने की भूल कभी न करें क्योंकि ये किसी बड़ी बीमारी का संकेत हो सकता है.
Trending Photos
Headache On Left Side: मौजूदा दौर में कामकाजी इंसानों के पास इतनी जिम्मेदारियां होती है कि टेंशन के कारण सिरदर्द होना आम बात है. कई बार बुखार, सर्दी, जुकाम, या तेज धूप में लगातार सिरदर्द होता है, लेकिन कई बार ये परेशानी विकराल रूप ले लेती है, इसलिए इसे कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, खासकर तब जब पेन सिर के बाईं तरफ हो रहा है. आइए जानते हैं कि माथे के लेफ्ट साइड सिरदर्द लाख कोशिशों के बावजूद ठीक नहीं हो रहा है, तो ऐसे में क्या किया जा सकता है.
जब सिरदर्द हो जाए बर्दाश्त से बाहर
आमतौर पर सिर का दर्द में लोग पेनकिलर खाते हैं, लेकिन कई बार बाईं तरफ होने वाला सिरदर्द दवा खाने से भी ठीक नहीं होता. ये ब्रेन ट्यूमर, स्ट्रोक, क्लस्टर, इंफेक्शन और माइग्रेन की वॉर्निंग साइन हो सकती है. इसकी जांच तुरंत एक्सपर्ट डॉक्टर से करनी चाहिए ताकि बीमारी का पता जल्द से जल्द लग जाए.
कैसे लगाएं बीमारी का पता?
आमतौर पर सिर की परेशानियों का पता सीटी स्कैन (CT Scan) या एमआरआई स्कैन (MRI Scan) के जरिए लगाया जाता है. अगर वक्त पर डिजीज का पता न लए तो ये जानलेवा भी साबित हो सकता है, इसलिए अलर्ट रहना जरूरी है.
सिर के बाईं तरफ दर्द के कारण
1. माइग्रेन (Migraine)- ये कोई मामूली स्थिति नहीं है, इसमें कई बार सिरदर्द बर्दाश्त से बाहर हो जाता है. साथ चक्कर आना, जी मिचलाना और उल्टी जैसी शिकायतें भी हो सकती हैं.
2. क्लस्टर हेडेक (Cluster Headache)- इसमें सिरदर्द के साथ साथ आंखों में पानी आना, चेहरे से अचानक पसीना आना और नाक बहना जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं.
3. सवाईकोजेनिक हेडेक (Cervicogenic Headache)- इसमें बाईं तर सिरदर्द होता है साथ ही सुस्ती, उदासी और गर्दन दर्द जैसी परेशानियां पेश आ सकती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|