Male Infertility: अपना Sperm Count रखना है बेहतर, तो पुरुष आज ही छोड़ दें ऐसे काम
topStories1hindi1201515

Male Infertility: अपना Sperm Count रखना है बेहतर, तो पुरुष आज ही छोड़ दें ऐसे काम

Married Men's Health Tips: पुरुषों में नपुंसकता बढ़ने से भारत ही नहीं, पूरी दुनिया के लोग परेशान हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मर्दों की कुछ बुरी आदतें ही इस समस्या के लिए जिम्मेदार हो सकती हैं. 

Male Infertility: अपना Sperm Count रखना है बेहतर, तो पुरुष आज ही छोड़ दें ऐसे काम

Junk Food Harmful For Male Fertility: शादी के बाद ज्यादातर पुरुषों की चाहत होती है कि वो एक खुशहाल जिंदगी जिएं और समय आने पर उन्हें पिता बनने की खुशनसीबी हासिल हो, लेकिन ये ख्वाब तब टूटने लगता जब पता चले कि उनकी प्रजनन क्षमता कमजोर हो चुकी है और स्पर्म काउंट (Sperm Count) काफी हद तक घट चुका है. हालांकि कई बार पुरुषों की बुरी आदतें ही उनके लिए परेशानी का सबब बन जाती है.


लाइव टीवी

Trending news