टॉयलेट सीट को साफ करने के लिए टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करना आम बात है, लेकिन इससे सतह पर स्क्रैचेज लगने का खतरा हो जाता है, इसके लिए जापानी कंपनी ने एक नई तकनीक लाई है.
Trending Photos
Don't wipe toilet seats with bathroom paper: जापान हमेशा से अपनी तकनीक के लिए जाना जाता रहा है, हाल ही यहां एक ऐसा टॉयलेट पेश किया गया है जो अपने आप में नायाब है. इस देश के शौचालय अपने नए डिजाइन के जरिए धूम मचाने में पीछे नहीं रहते. कई टॉलेट्स तो ऑटोमैटिक फ्लश, वॉर्म सीट और म्यूजिक प्लेयर से लैस होते हैं. हालांकि टिश्यू पेपर का रिप्लेसमेंट अब तक नहीं आया था
'टॉयलेट सीट न पोछें'
जापान के एक टॉप टॉयलेट बाउल मैन्युफैक्चरर, 'टोटो' ने पिछले हफ्ते कहा कि यूजर्स को अपनी सीटों को टॉयलेट पेपर से पोंछने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे सर्फेस पर माइक्र स्क्रैच लगने का खतरा होता है. कंपनी की सलाह सोशल मीडिया पर स्क्रैचेज और डिसकलर होने की शिकायतों वाली कई पोस्ट के बाद आई है.
क्या है नए टॉयलेट सीट में खास?
'टोटो' कंपनी के के एक प्रतिनिधि ने जापानी अखबार 'मैनिची शिम्बुन' को बताया कि उनकी बिडेट टॉयलेट सीटें प्लास्टिक रेजिन से बनी होती हैं क्योंकि यह सामग्री "डिटर्जेंट के रेजिस्टेंस और कॉम्पलेक्स शेप में ढाले जाने की क्षमता" रखती है.
सीट पर लग जाते हैं स्क्रैच
हालांकि, टॉयलेट पेपर या सूखे कपड़े से सीट को पोंछने से छोटे और न नजर आने वाले स्क्रैचेज लग सकते हैं जहां गंदगी जमा हो सकती है, जिससे रंग बदल सकता है. लेकिन 'टोटो' इकलौता मैन्युफैक्चरर नहीं है जिसने यूजर्स को अपनी टॉयलेट सीटों को पोंछने के लिए टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल न करने की सलाह दी है. इसी तरह की सिफारिशें पहले क्लीनिंग एक्सपर्ट द्वारा जारी की गई हैं और लाइफस्टाइल साइट्स पर भी पब्लिश की गई हैं.
इन चीज़ों का यूज न करें
सूखे टॉयलेट पेपर के बजाय, लोग नल के पानी या डिटर्जेंट में भीगे हुए मुलायम कपड़े का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं. वो थिनर, नायलॉन या मेटल स्क्रबर, या अब्रेसिव का इस्तेमाल न करने की भी सलाह देते हैं - ये सभी टॉयलेट सीट की सतह को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
नए टॉयलेट बाउल की खूबियां
कंपनी ने कहा कि हालांकि वो ज्यादा सक्रैच रेजिस्टेंट मैटेरियल की तलाश कर रही है, "इस वक्त मैटेरियल को चेंज करने का कोई प्लान नहीं है." 'वॉशलेट', जो 'टोटो' कंपनी का फ्लैशिप बिडेट टॉयलेट है, उसमें ऑटोमैटिक ढक्कन, एक एयर ड्रायर और बिडेट के वॉटर स्ट्रीम के लिए प्रेशर कंट्रोल जैसी खूबियां शामिल हैं.