Summer Special: शरीर को लू लगने से बचाए रखेगी ये स्पेशल ड्रिंक, मात्र 5 मिनट में यूं करें तैयार
Advertisement
trendingNow11720584

Summer Special: शरीर को लू लगने से बचाए रखेगी ये स्पेशल ड्रिंक, मात्र 5 मिनट में यूं करें तैयार

Healthy Drink: आज हम आपके लिए रोज मोइतो बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. रोज मोइतो को आप मात्र 2-5 मिनट में बनाकर तैयार कर सकते हैं. इसको पीकर आपको तुरंत ठंडक का एहसास होता है जिससे आप एनर्जी से भर जाते हैं, तो चलिए जानते हैं रोज मोइतो कैसे बनाएं.

Summer Special: शरीर को लू लगने से बचाए रखेगी ये स्पेशल ड्रिंक, मात्र 5 मिनट में यूं करें तैयार

How To Make Rose Mojito: तेज गर्मी में झटपट कुछ पीने को मिल जाए तो मूड रिफ्रेश हो जाता है. इसलिए गर्मी के मौसम में लोग नींबू पानी, जलजीरा, शेक, जूस या आइसक्रीम का सेवन करना पसंद करते हैं. लेकिन क्या कभी आपने रोज मोइतो बनाकर पिया है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए रोज मोइतो बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. रोज मोइतो को आप मात्र 2-5 मिनट में बनाकर तैयार कर सकते हैं. इसको पीकर आपको तुरंत ठंडक का एहसास होता है जिससे आप एनर्जी से भर जाते हैं. इसके साथ ही इससे आप डिहाइड्रेशन की समस्या से भी बचे रहते हैं, तो चलिए जानते हैं (How To Make Rose Mojito) रोज मोइतो कैसे बनाएं.....

रोज मोइतो बनाने की आवश्यक सामग्री-
नींबू का रस 1 
काला नमक स्वादानुसार 
सफेद नमक स्वादानुसार 
रोज सिरप 4 बड़े चम्मच 
चिया सीड्स 2 छोटे चम्मच भीगे हुए 
आइस क्यूब 3-4 
सोडा
पुदीना पत्ती

रोज मोइतो कैसे बनाएं? (How To Make Rose Mojito)
रोज मोइतो बनाने के लिए आप सबसे पहले चिया सीड्स लें.
फिर आप इनको करीब 10-15 मिनट तक भिगोकर रख दें.
इसके बाद आप एक सर्विंग गिलास में नींबू का रस, काला नमक और नमक डालें.
फिर आप इसमें रोज सिरप, चिया सीड्स, पुदीना की पत्ती और बर्फ डाल दें.
इसके बाद आप इसके ऊपर से सोडा डालें और अच्छे से मिलाएं.
अब आपका ठंडा-ठंडा रोज मोइतो बनकर तैयार हो चुका है. 
फिर आप इसको घर आए मेहमानों को चिल्ड सर्व करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानका री घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news