How To Make Matar Halwa: स्वाद में बेहद लजीज लगता है हरी मटर का हलवा, डेजर्ट में केवल 10 मिनट में बनाएं
Advertisement
trendingNow11528638

How To Make Matar Halwa: स्वाद में बेहद लजीज लगता है हरी मटर का हलवा, डेजर्ट में केवल 10 मिनट में बनाएं

Cooking Tips: आज हम आपके लिए हरी मटर का हलवा बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। हरी मटर का हलवा खाने में बेहद लजीज लगता है। इसको आप किसी भी खास अवसर पर बनाकर घरवालों का मुंह मीठा करा करते हैं।

How To Make Matar Halwa: स्वाद में बेहद लजीज लगता है हरी मटर का हलवा, डेजर्ट में केवल 10 मिनट में बनाएं

How To Make Matar Ka Halwa: मटर एक दानेदार हरी सब्जी है जोकि स्वाद में मीठी होती है। आमतौर पर मटर की मदद से घरों में आलू मटर, मटर पनीर और मटर नमकीन आदि। लेकिन क्या कभी आपने हरी मटर का हलवा ट्राई किया है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए हरी मटर का हलवा बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। हरी मटर का हलवा खाने में बेहद लजीज लगता है।

इसको आप किसी भी खास अवसर पर बनाकर घरवालों का मुंह मीठा करा करते हैं। हर किसी को इसका स्वाद खूब पसंद आएगा। इसके साथ ही इसको बनाना भी काफी आसान होता है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Matar Ka Halwa) हरी मटर का हलवा बनाने की विधि। 

मटर का हलवा बनाने की आवश्यक सामग्री-

हरी मटर के दाने 3 कप 
देसी घी 3 चम्मच 
दूध आधा लीटर 
मावा आधा कप 
बूरा या चीनी आधा कप 
बादाम 5-6 बारीक कटे 
काजू 5-6 बारीक कटे 
अखरोट 5-6 बारीक कटे 
किशमिश 5-6 
पिस्ता 3-4 बारीक कटे 
नारियल बुरादा 3 चम्मच 
मखाने 5-6 कटे हुए 
इलायची पाउडर आधा चम्मच 
केसर के धागे

मटर का हलवा कैसे बनाएं? (How To Make Matar Ka Halwa)
 

मटर का हलवा बनाने के लिए आप सबसे पहले हरी मटर को छीलकर धो लें।
फिर आप मटर के दानों को मिक्सी में थोड़ा सा दूध डालकर दरदरा पीस लें।
इसके बाद आप एक कढ़ाई में मटर का पेस्ट डालकर धीमी आंच पर अच्छे से भून लें।
फिर आप इसमें घी डालें और लगातार चलाते हुए पानी सूखने तक भून लें।
इसके बाद आप इसमें बूरा, दूध और बारीक कटे काजू, पिस्ता-बादाम और किशमिश डालें।
इसके साथ ही आप इसमें मखाने, अखरोट और नारियल का बुरादा डालकर मिला लें।
फिर आप इसमें खोया या मावा डालें और अच्छे से मिलाकर भून लें।
इसके बाद आप इसमें इलायची पाउडर और केसर डालकर मिला लें।
अब आपका लजीज मटर का हलवा बनकर तैयार हो चुका है। 
फिर आप इसको बारीक कटे ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करके गर्मागर्म सर्व करें। 

Trending news