क्या आपका भी है लंबे और घने बालों का सपना? घर पर ही बनाएं ये जादुई हेयर मास्क
Advertisement
trendingNow12074198

क्या आपका भी है लंबे और घने बालों का सपना? घर पर ही बनाएं ये जादुई हेयर मास्क

चाहे पुरुष हो या महिलाएं अक्सर दोनों को ही उम्र के साथ-साथ बालों के झड़ने और कम होने की समस्या बढ़ने लगती है. ऐसे में हमारा एक नुस्खा आपके लिए काफी काम आ सकता है.

क्या आपका भी है लंबे और घने बालों का सपना? घर पर ही बनाएं ये जादुई हेयर मास्क

चाहे पुरुष हो या महिलाएं अक्सर दोनों को ही उम्र के साथ-साथ बालों के झड़ने और कम होने की समस्या बढ़ने लगती है. बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए हम तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगते हैं. लेकिन अक्सर कैमिकल वाले प्रोडक्ट्स से बालों को नुकसान भी हो सकता है. इसलिए हमें कोशिश करनी चाहिए नेचुरल चीजों का उपयोग करने की. आज हम आपको इस आर्टिकल में एक ऐसे घरेलू हेयर मास्क की विधि बताने वाले है, जिसकी मदद से आपके बाल तो बढ़ेंगे ही साथ ही शाइन भी करेंगे.

ऐसे करें हेयर मास्क तैयार

आवश्यक सामग्री

- 1 लीटर पानी

- 1 छोटी कटोरी अलसी के बीज

- 1 कटोरी कड़ा हुआ चुकंदर

हेयर मास्क बनाने की विधि

- सबसे पहले एक कढ़ाई लें और उसे धीमी आंच पर स्टोव पर रख दें.

- अब कढ़ाई में पहले पानी फिर अलसी के बीज और चुकंदर डाल दें.

- अब इसे अच्छे से उबलने दें, जब तक कि पानी का रंग लाल न हो जाए.

- जब यह तैयार हो जाए तो एक बाउल में पानी को छान लें.

- अब आप इस हेयर मास्क को अपने बालों पर लगा सकती हैं.

- तकरीबन 20 मिनट तक बालों पर रहने देने के बाद आप हेयर वॉश कर लें.

- आप इस नुस्खे का इस्तेमाल हफ्ते में 3 दिन कर सकती हैं.

हेयर मास्क के फायदे

बालों से सभी को प्यार होता है और इनका झड़ना या न बढ़ना हमारे लिए परेशानी का विषय होता है. लेकिन हम हेयर मास्क का इस्तेमाल करके अपने बालों की सेहत को बेहतर बना सकते हैं.

- हेयर मास्क बालों को जरूरी पोषण देता है जो उन्हें घना बनाने में मदद करता है.

- हेयर मास्क बालों पर एक सेफ्टी परत का काम करता है, जो उन्हें प्रदूषण से बचाता है.

- अगर आपके बाल ड्राई और फ्रिजी हैं तो हेयर मास्क आपके बालों को शाइन देने में भी मदद करता है.

Trending news