Blackheads Solution: नाक पर जम गए हैं जिद्दी ब्लैकहेड्स, तो 1 बार आजमाकर देख लें ये नुस्खा, दूर होगी समस्या
Advertisement
trendingNow11756555

Blackheads Solution: नाक पर जम गए हैं जिद्दी ब्लैकहेड्स, तो 1 बार आजमाकर देख लें ये नुस्खा, दूर होगी समस्या

Skin Care Tips: आज हम आपके लिए ब्लैकहेड्स रिमूवल मास्क बनाने की विधि लेकर आए हैं. ये होममेड मास्क आपके चेहरे के ब्लैकहेड्स को आसानी से बिना किसी दर्द के रिमूव कर देता है, तो चलिए जानते हैं ब्लैकहेड्स रिमूवल मास्क कैसे बनाएं.

Blackheads Solution: नाक पर जम गए हैं जिद्दी ब्लैकहेड्स, तो 1 बार आजमाकर देख लें ये नुस्खा, दूर होगी समस्या

How To Make Blackheads Removal Mask: हर कोई साफ और निखरी त्वचा पाना चाहता है. लेकिन आज की लाइफस्टाइल और बढ़ते प्रदूषण के चलते चेहरे पर ब्लैकहेड्स (Blackheads) की समस्या पैदा हो जाती है. फिर आप न जाने इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए क्या कुछ इस्तेमाल नहीं करते. लेकिन ये महंगे और केमिकल से भी भरपू होते हैैं. ऐसे में आज हम आपके लिए ब्लैकहेड्स रिमूवल मास्क बनाने की विधि लेकर आए हैं. ये होममेड मास्क आपके चेहरे के ब्लैकहेड्स को आसानी से बिना किसी दर्द के रिमूव कर देता है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Blackheads Removal Mask) ब्लैकहेड्स रिमूवल मास्क कैसे बनाएं.....

ब्लैकहेड्स रिमूवल मास्क बनाने के लिए सामग्री-
दही एक चम्मच 
नमक आधा चम्मच 
हल्दी चुटकीभर 
चीनी आधा चम्मच 
नींबू आधा 

ब्लैकहेड्स रिमूवल मास्क कैसे बनाएं? (How To Make Blackheads Removal Mask) 
ब्लैकहेड्स रिमूवल मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.
फिर आप इसमें क चम्मच दही, आधा चम्मच नमक, चुटकीभर हल्दी और आधा चम्मच चीनी डालें.
इसके बाद आप इसमें आधा नींबू मिलाकर पेस्ट बना लें.
अब आपका ब्लैकहेड्स रिमूवल मास्क बनकर तैयार हो चुका है.

ब्लैकहेड्स रिमूवल मास्क कैसे इस्तेमाल करें? (How To Use Blackheads Removal Mask) 
ब्लैकहेड्स रिमूवल मास्क को लगाने से पहले आप चेहरे को धोकर साफ कर लें.
फिर आप तैयार मास्क को ब्लैकहेड्स वाली जगह पर अच्छे से लगाएं.
इसके बाद आप इसको हल्का सा सूखने के लिए छोड़ दें.
फिर आप निचौड़े हुए नींबू को हल्के हाथों से चेहरे पर रगड़ें.
इससे धीरे-धीरे आपके ब्लैकहेड्स साफ होने लगेंगे.
अच्छे रिजल्ट के लिए आप इसको कुछ दिन इस्तेमाल करके देखें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानका री घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news