Happy Republic Day 2025: सारे जहां से अच्छा, हिंदुस्तान हमारा... गणतंत्र दिवस पर इन टॉप-10 मैसेज के साथ दें शुभकामनाएं
Advertisement
trendingNow12616897

Happy Republic Day 2025: सारे जहां से अच्छा, हिंदुस्तान हमारा... गणतंत्र दिवस पर इन टॉप-10 मैसेज के साथ दें शुभकामनाएं

Happy Republic Day 2025 wishes: इस खास मौके पर अपने दोस्तों, परिवार और प्रियजनों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो यहां हम आपके लिए लाए हैं टॉप-10 बेहतरीन संदेश, जो आपकी भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त करेंगे.

Happy Republic Day 2025: सारे जहां से अच्छा, हिंदुस्तान हमारा... गणतंत्र दिवस पर इन टॉप-10 मैसेज के साथ दें शुभकामनाएं

Happy Republic Day 2025 wishes: गणतंत्र दिवस हर भारतीय के लिए गर्व और सम्मान का दिन है. यह दिन न केवल हमारे संविधान की ताकत को दर्शाता है, बल्कि देशभक्ति के रंगों से सराबोर होकर हमें अपने कर्तव्यों और अधिकारों की याद भी दिलाता है. 26 जनवरी को पूरे देश में परेड, झंडारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ यह दिन धूमधाम से मनाया जाता है. अगर आप इस खास मौके पर अपने दोस्तों, परिवार और प्रियजनों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो यहां हम आपके लिए लाए हैं टॉप-10 बेहतरीन संदेश, जो आपकी भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त करेंगे. इन संदेशों के जरिए आप देशभक्ति की भावना को और मजबूत कर सकते हैं और अपने रिश्तों में एक नई मिठास घोल सकते हैं.

1. सारे जहां से अच्छा, हिंदुस्तान हमारा,
आइए हम अपने देश का सिर ऊंचा रखने के लिए हाथ मिलाएं.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!

2. आइए इस गणतंत्र दिवस पर एक ऐसे देश के निर्माण का वादा करें,
जो हमारी अगली पीढ़ी के लिए एक आदर्श स्थान होगा.
जय हिन्‍द जय भारत!

3. राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए 1-2 तारीख नहीं
भारत मां के लिए ही हर सांस रहे,
गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई

4. आओ झुककर सलाम करें उन्हें जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

5. नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना
खुदा के लिए नहीं जिंदगी वतन के लिए लुटाना
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

6. दे सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक तुझ में जान है...
जय हिंद... Happy Republic Day

7. आजादी का जोश कभी कम ना होने देंगे
जब भी जरूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे,
क्योंकि भारत हमारा देश है
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे,
हैप्पी रिपब्लिक डे 2024

8. "वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!"

9. दे सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है,
सदा रहे ये ऊंचा, यही हमारा अभिमान है।
Happy Republic Day!

10. संविधान हमारा गर्व है,
लोकतंत्र हमारी पहचान,
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.

Trending news