How To Clean Strawberries: स्ट्रॉबेरी को उगाने के लिए केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही इसमें छोटे-छोटे कीड़े भी कई बार घूस जाते हैं. ऐसे में स्ट्रॉबेरी को धोकर खाना बहुत ही जरूरी हो जाता है. यहां आप स्ट्रॉबेरी की सफाई के कुछ कारगर तरीकों को जान सकते हैं.
Trending Photos
स्ट्रॉबेरी अपने लाल रंग, रसीले और मीठे स्वाद के लिए जानी जाती है। इसे कई तरह के डेजर्ट में गार्निशिंग के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन उसको किसी तरह से यूज करने से पहले सही तरह से धोना बहुत जरूरी होता है. क्योंकि इसमें छोटे-छोटे कीड़ों के होने से लेकर केमिकल के लगे होना खतरा होता है.
ऐसे में यह सवाल उठता है कि इसे किस तरह से धोना चाहिए? यदि आप भी स्ट्रॉबेरी खाने के शौकीन है तो यह यहां बताए गए टिप्स को अच्छी तरह से रट लें. क्योंकि इसी तरीके से आप स्ट्रॉबेरी को अच्छी तरह से साफ करके इसका लुत्फ उठा सकते हैं.
ठंडा पानी
स्ट्रॉबेरी को साफ करने का सबसे सरल और प्रभावी तरीका है उन्हें ठंडे पानी के नीचे हल्के हाथों से धोना। यह मिट्टी और धूल हटाने में मदद करता है। याद रखें, स्ट्रॉबेरी को रगड़ें नहीं, ऐसा करने से इस पर निशान पड़ सकते हैं.
बेकिंग सोडा
स्ट्रॉबेरी को साफ करने लिए एक कटोरी में ठंडा पानी लें और उसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। स्ट्रॉबेरी को 5-10 मिनट के लिए इस घोल में भिगो दें। बेकिंग सोडा नेचुरल कीटनाशक की तरह काम करता है, ऐसे इससे सफाई के बाद आप स्ट्रॉबेरी को बिना किसी टेंशन के खा सकते हैं.
सिरका
विनेगर कीटाणुओं और बैक्टीरिया को खत्म करने में बहुत कारगर होता है, ऐसे में आप स्ट्ऱॉबेरी को इससे साफ कर सकते हैं. इसके लिए एक कप पानी में एक चौथाई कप सफेद सिरका मिलाएं। फिर स्ट्रॉबेरी को 10-15 मिनट के लिए इस मिश्रण में भिगो दें। अब स्ट्रॉबेरी को साफ पानी से धो लें। ध्यान दें, ज्यादा देर न भिगोएं.
नमक
आप नमक के पानी से भी स्ट्रॉबेरी को अच्छी तरह से साफ कर सकते हैं. इसके लिए एक कटोरी में ठंडा पानी लें और उसमें एक चुटकी नमक मिलाकर इसमें स्ट्रॉबेरी को 5-10 मिनट के लिए इस पानी में भिगो दें।
ध्यान रखें ये बातें
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.