UPPBPB UP Police Constable Bharti 2022: उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कांस्टेबल एवं समकक्ष पदों पर 26,382, कांस्टेबल पीएसी के 8,540, जेल वार्डर के 1,582 एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को भेजा जा चुका है. इसके लिए जल्द ही बोर्ड की ओर से उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: यूपी पुलिस में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नती बोर्ड (UPPBPB) की तरफ से जल्द ही यूपी पुलिस में करीब 40,000 विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने दी है. उन्होंने बताया कि रेडियो शाखा में 2,430 पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके अलावा बोर्ड कांस्टेबल, कांस्टेबल पीएसी और जेल वार्डर समेत कई पदों पर भर्तियां करेंगा. इस भर्ती को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नती बोर्ड को अधियाचन मिल गया है.
अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कांस्टेबल एवं समकक्ष पदों पर 26,382, कांस्टेबल पीएसी के 8,540, जेल वार्डर के 1,582 एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को भेजा जा चुका है. इसके लिए जल्द ही बोर्ड की ओर से उसकी ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जिसके बाद बोर्ड जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा.
राजस्थान बाल विकास में निकली इन पदों पर वैकेंसी, 10वीं-12वीं पास जल्द करें आवेदन
बता दें कि योगी सरकार ने विधानसभा में यह कहा था कि यूपी पुलिस में निकलने वाली करीब 26000 कांस्टेबल भर्ती के लिए किसी भी वर्ग के अभ्यर्थी को आयु सीमा में छूट नहीं दी जाएगी. साथ ही यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड कांस्टेबल के पदों पर केवल 18 से 22 साल के अभ्यर्थियों को ही आवेदन करने का मौका देगा.