SSC Recruitment 2022: आयोग 'ग्रुप डी' के 73,333 पदों पर देगा बेरोजगार युवाओं को नौकरी, देखें पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow11393483

SSC Recruitment 2022: आयोग 'ग्रुप डी' के 73,333 पदों पर देगा बेरोजगार युवाओं को नौकरी, देखें पूरी डिटेल

SSC Recruitment 2022: कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 05 नवंबर से शुरू होगी. जबकि सेंटर आर्म्ड पुलिस फोर्स में कांस्टेबल जीडी और आसाम राइफल्स में एसएसएफ और राइफल मैन जीडी भर्ती 2022 के लिए अभ्यर्थी 10 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

SSC Recruitment 2022: आयोग 'ग्रुप डी' के 73,333 पदों पर देगा बेरोजगार युवाओं को नौकरी, देखें पूरी डिटेल

SSC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए सुनहरा मौका है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से जल्द ही सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप सी और डी (Group C & D) पदों पर भर्तियां की जाएंगी. कई पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है. आयोग की ओर से करीब 73,333 बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने की योजना है. केंद्र सरकार की तरफ से विभिन्न विभागों में ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग को केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों द्वारा खाली पदों की डिटेल भेज दी गई है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सबसे अधिक 28,825 पद गृह मंत्रालय के अधीन आने वाले विभिन्न विभागों में खाली पड़ें हैं. इसके बाद सबसे अधिक वैकेंसी दिल्ली पुलिस में है, जहां 7,550 पदों पर नियुक्तियां की जानी है. हालांकि, बता दें खाली पदों का फाइनल आंकड़ा अभी जारी किया जाना बाकी है, ऐसे में उम्मीद है कि पदों की संख्या अभी घट या बढ़ भी सकती है. ऐसे में आयोग जल्द ही इन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा. हालांकि, 2022 के भर्ती कैलेंडर के मुताबिक, अधिकतर पदों के लिए विज्ञापन भी जारी किए जा चुके हैं.

दिल्ली पुलिस मल्टीटास्किंग स्टाफ भर्ती (Delhi Police Multi Tasking Staff Recruitment) के लिए 07 अक्टूबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं, आयोग द्वारा कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम (CHSL Exam) पुलिस कांस्टेबल जीडी, आसाम राइफल भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे. कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 05 नवंबर से शुरू होगी. जबकि सेंटर आर्म्ड पुलिस फोर्स में कांस्टेबल जीडी और आसाम राइफल्स में एसएसएफ और राइफल मैन जीडी भर्ती 2022 के लिए अभ्यर्थी 10 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

SSC Recruitment 2022: इतने पदों पर होंगी भर्ती
1. कांस्टेबल जीडी - 24,605 पद, 
2. कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) - 20,814 पद 
3. कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव दिल्ली पुलिस - 6433 पद
4. मल्टी टास्किंग स्टाफ - 4,682 पद
5. सब इंस्पेक्टर सेंट्रल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन - 4,300
6. कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम (CHSL) - 2,960 पद

Trending news