SSC CGL 2022 Registration: कर्मचारी चयन आयोग एसएससी सीजीएल 2022 (SSC CGL 2022) भर्ती के लिए 17 सितंबर 2022 को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत करने जा रहा है. अभ्यर्थी आयोग (SSC) की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Trending Photos
SSC CGL 2022 Registration: सरकारी नौकरी के इंतजार में कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) एसएससी सीजीएल 2022 (SSC CGL 2022) भर्ती के लिए आज यानी 17 सितंबर 2022 को रजिस्ट्रेशन (SSC CGL 2022 Registration) प्रक्रिया की शुरुआत करने जा रहा है. कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय (Combined Graduate Level) परीक्षा की आधिकारिक अधिसूचना भी जारी करेगा.
इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. यहां आपको इससे जुड़ी सभी जरूरी बातें बताई जा रही हैं. इसके साथ ही यहां आवेदन करने का तरीका भी बताया जा रहा है.
आयु सीमा
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित है, जिसमें 18-27, 18-30, 18-32 और 20-30 वर्ष के बीच आयु सीमा तय की गई है. हालांकि, आरक्षित श्रेणियों के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट दी गई है.
आवेदन शुल्क
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी, ईएसएम और महिला अभ्यर्थियों को छोड़कर अन्य सभी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा. अभ्यर्थी 25 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन शुल्क जमा कर सकते हैं.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
1. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
2.फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी इन पदों पर आवेदन करने के योग्य हैं.
यहां इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आसान प्रक्रिया के बारे में बताया जा रहा है. इच्छुक कैंडिडेट्स इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
एप्लीकेशन फॉर्म भरने का आसान तरीका
1.कैंडिडेट्स सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट जाएं.
2.इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध एसएससी सीजीएल 2022 लिंक पर क्लिक करें.
3.अब कैंडिडेट्स लॉगइन डिटेल भरें और सब्मिट कर दें.
4.इसके बाद कैंडिडेट्स अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
5.अब कैंडिडेट्स आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
6.फॉर्म पूरा भर जाने के बाद सब्मिट कर दें.
7.अब कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें.