ONGC Recruitment 2022: ONGC में अप्रेंटिसशिप करने का शानदार मौका, आईटीआई समेत ये मांगी है योग्यता
Advertisement
trendingNow11454603

ONGC Recruitment 2022: ONGC में अप्रेंटिसशिप करने का शानदार मौका, आईटीआई समेत ये मांगी है योग्यता

ONGC Recruitment 2022: आईटीआई/ग्रेजुएट समेत विशिष्ट शैक्षिक योग्यता रखने वाले कैंडिडेट्स सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (कोपा), इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मशीनिस्ट, कार्यालय सहायक, लेखाकार और अन्य विभिन्न ट्रेडों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

 

ONGC Recruitment 2022: ONGC में अप्रेंटिसशिप करने का शानदार मौका, आईटीआई समेत ये मांगी है योग्यता
ONGC Recruitment 2022: ऐसे कैंडिडेट्स जो आईटीआई पास है और किसी बढ़िया नौकरी की तलाश में है, उनके लिए काम की खबर है. दरअसल, तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (Oil and Natural Gas Corporation Limited) में अप्रेंटिसशिप करने का शानदार मौका है. ओएनजीसी में विभिन्न ट्रेडों में 64 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकली है. इसके लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसकी ऑफिशयल वेबसाइट ongcindia.com है. 
 
लास्ट डेट
इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 5 दिसंबर 2022 या उससे पहले तक आवेदन कर सकते हैं.
 
सिलेक्शन प्रोसेस
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत अप्रेंटिस पदों पर नियुक्ति के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन परीक्षा में प्राप्त अंकों और मेरिट ड्रा के आधार पर किया जाएगा. 
 
शैक्षिक योग्यता
निम्न ट्रेड्स में आईटीआई की योग्यता होनी चाहिए 
सेक्रेटेरियल असिस्टेंट- सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस/स्टेनोग्राफी (अंग्रेजी).
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग- कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट.
इलेक्ट्रीशियन- इलेक्ट्रीशियन ट्रेड .
फिटर- फिटर ट्रेड.
मशीनिस्ट- मशीनिस्ट ट्रेड.
वेल्डर- वेल्डर ट्रेड.
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक- इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक ट्रेड.
लेबोरेटरी असिस्टेंट (केमिकल प्लांट)- लेबोरेटरी असिस्टेंट (केमिकल प्लांट).
रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक- रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक ट्रेड.
वायरमैन- वायरमैन ट्रेड.
प्लंबर- प्लंबर ट्रेड.
ऑफिस असिस्टेंट- सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से बीए या  बीबीए
लेखाकार- सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से बीकॉम
 
वैकेंसी डिटेल
कुल पद -64
सचिवीय सहायक - 5 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग - 5 पद
इलेक्ट्रीशियन - 9 पद
फिटर - 7 पद
मशीनिस्ट - 3 पद
ऑफिस असिस्टेंट - 14 पद
लेखाकार - 7 पद
वेल्डर - 3 पद
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक - 3 पद
लेबोरेटरी असिस्टेंट (रासायनिक संयंत्र)- 2 पद
रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक - 2 पद
वायरमैन - 2 पद
प्लंबर - 2 पद
 
सैलरी 
बीए/बीकॉम/बी.एससी/बीबीए  अप्रेंटिस - 9000 रुपये प्रति माह
 
ट्रेड अप्रेंटिस   
एक साल आईटीआई - 7700 रुपये प्रति माह
दो साल आईटीआई  - 8,050 रुपये प्रति माह   
डिप्लोमा अप्रेंटिस - 8,000 रुपये प्रति माह   

Trending news