RPSC Recruitment 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट टाउन प्लानर के पदों पर भर्ती निकाली है. आयोग द्वारा कुल 43 पदों पर भर्ती की जाएगी. आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Trending Photos
RPSC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने असिस्टेंट टाउन प्लानर (Assistant Town Planner) के पदों पर भर्ती निकाली है. ऐसे में अभ्यर्थियों के पास सरकारी नौकरी पाने का यह शानदार मौका है. आयोग द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 43 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. आपको बता दें कि इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 10 अक्टूबर 2022 से की जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
कुल वैकेंसी
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत असिस्टेंट टाउन प्लानर के कुल 43 रिक्त पदों को भरा जाएगा.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 1 जनवरी 2023 को न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र सीमा में छूट दी गई है.
आवेदन करने की आखिरी तारीख
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा की जा रही असिस्टेंट टाउन प्लानर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 9 नवंबर 2022 है.
आवेदन के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास सिविल/आर्किटेक्चर/प्लानिंग में बैचलर इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही अर्बन/सिटी/क्षेत्रीय योजना/ट्रैफिक और ट्रांसपोर्टेशन प्लानिंग में मास्टर डिग्री या प्लानिंग में एमटेक या M.Plan की डिग्री होना अनिवार्य है.
या फिर अभ्यर्थियों के पास में कानून द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से प्लानिंग/आर्किटेक्चर में स्नातक डिग्री होना चाहिए. इसके साथ ही नगर नियोजन के क्षेत्र में 2 वर्ष का अनुभव भी मांगा गया है.
इसके अलावा अभ्यर्थियों को देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी का वर्किंग नॉलेज और राजस्थानी संस्कृति की जानकारी भी होना जरूरी है.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों के चयन के लिए आयोग द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. रिटन एग्जाम में हासिल किए गए नंबर्स के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.
ऐसे करें अप्लाई
कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर विजिट करें.
इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
अब SSO पोर्टल पर रजिस्टर करके लॉगइन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने का बाद एप्लीकेशन का प्रिंटआउट निकाल लें.