RPSC Recruitment 2022: फूड सेफ्टी ऑफिसर के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, इस डेट से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
Advertisement
trendingNow11411837

RPSC Recruitment 2022: फूड सेफ्टी ऑफिसर के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, इस डेट से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

RPSC FSO Recruitment 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती करने जा रहा है. इसके लिए इच्छुक कैंडिडेट्स के आवेदन आमंत्रित किए हैं. अभ्यर्थी वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. यहां देखें डिटेल्स...

RPSC Recruitment 2022: फूड सेफ्टी ऑफिसर के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, इस डेट से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

RPSC FSO Recruitment 2022: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए शानदार खबर है. दरअसल, राजस्थान में फूड सेफ्टी ऑफिसर (Food Safety Officer) के पदों पर बंपर भर्ती निकली है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) के जरिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. आरपीएससी ने इसके लिए इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स के आवेदन आमंत्रित किए हैं.

आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन  (RPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. अभ्यर्थी ध्यान दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर से 2022 से शुरू होने जा रही है. आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें. 

वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 200 पदों को भरा जाएगा.

आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें
इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 1 नवंबर 2022 से होने जा रही है. 
अभ्यर्थी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 30 नवंबर 2022 तक कर सकेंगे. 

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से खाद्य प्रौद्योगिकी/डेयरी प्रौद्योगिकी/जैव प्रौद्योगिकी/तेल प्रौद्योगिकी/कृषि विज्ञान/पशु चिकित्सा में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. 
या फिर अभ्यर्थियों ने विज्ञान/जैव-रसायन विज्ञान/माइक्रोबायोलॉजी/रसायन विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो. 
अभ्यर्थियों को देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी का कार्यसाधक और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए. 

यहां देखें भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन
https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/RecruitmentAdvertisements/AEF2AEAF0...

आवेदन शुल्क
अन रिजर्व, बीसी, ईबीसी (क्रीमी लेयर) कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 350 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, ईडब्ल्यूएस, बीसी, ईबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) के आवेदकों को 250 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 150 रुपये शुल्क के तौर पर देना होगा. 

आयु सीमा 
फूड सेफ्टी ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है.

जानें कितनी मिलेगी सैलरी
फूड सेफ्टी ऑफिसर के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को पे मैट्रिक्स लेवल एल-11 (ग्रेड पे- 4200) के तहत सैलरी दी जाएगी. 

ऐसे करें आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
इसके बाद अभ्यर्थी होम पेज पर जाकर दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
अब अभ्यर्थी अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
इसके बाद अभ्यर्थी मांगी गई सभी जरूरी डिटेल अपलोड करें. 
अब अभ्यर्थी निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
आगे के लिए इसका एक प्रिंट आउट लेकर रख लें. 

Trending news