इस इंस्टीट्यूट ने तोड़ा कैंपस प्लेसमेंट का रिकॉर्ड, छात्र को मिला 1.18 करोड़ का पैकेज
Advertisement
trendingNow11256918

इस इंस्टीट्यूट ने तोड़ा कैंपस प्लेसमेंट का रिकॉर्ड, छात्र को मिला 1.18 करोड़ का पैकेज

MNNIT Campus Placement: एमएनएनआईटी के करीब 24 छात्रों ने 50 लाख व 57 छात्रों ने 40 लाख से ज्यादा का पैकेज प्राप्त किया है. इसके अलावा 156 छात्रों को 30 लाख से ऊपर का पैकेज दिया गया हैं. वहीं करीब 300 छात्रों का औसत पैकेज 17.17 लाख से अधिक रहा. संस्थान के बीटेक प्रोग्राम में सर्वाधिक 95.4 प्रतिशत छात्रों ने प्लेसमेंट प्राप्त किया है.

इस इंस्टीट्यूट ने तोड़ा कैंपस प्लेसमेंट का रिकॉर्ड, छात्र को मिला 1.18 करोड़ का पैकेज

MNNIT Campus Placement: देशभर में कोराना महामारी के कहर के बावजूद मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNNIT) के छात्रों ने कैंपस प्लेसमेंट के दौरान करोड़ों का पैकेज लिया है. इसके अलावा एमएनएनआईटी के कैंपस प्लेसमेंट्स में पिछले सत्र के मुकाबले इस सत्र में 24.75 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. सत्र 2021-22 में 319 कंपनियों ने एमएनएनआईटी के छात्रों को 1057 ऑफर दिए हैं, जिसमें बीटेक (B.Tech) का औसत पैकेज 17.17 लाख रहा. वहीं कैंपस के दो छात्रों में से एक को 1.18 करोड़ और दूसरे को 65 लाख रुपए का सालाना पैकेज दिया गया. यह पैकज अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों (International Companies) द्वारा ऑफर किया गया है.

बता दें करीब 24 छात्रों ने 50 लाख व 57 छात्रों ने 40 लाख से ज्यादा का पैकेज प्राप्त किया है. इसके अलावा 156 छात्रों को 30 लाख से ऊपर का पैकेज दिया गया हैं. वहीं करीब 300 छात्रों का औसत पैकेज 17.17 लाख से अधिक रहा. संस्थान के बीटेक प्रोग्राम (B.Tech Programmes) में सर्वाधिक 95.4 प्रतिशत छात्रों ने प्लेसमेंट प्राप्त किया है. इसके अतिरिक्त इस सत्र में कैंपस के औसत पैकेज में 23.98 प्रतिशत की वृद्धि भी हुई है. बीटेक कंप्यूटर साइंस (B.Tech Computer Science) का औसत पैकेज सर्वाधिक 25.89 लाख सालाना रहा. वहीं बीटेक आईटी (B.Tech IT) का 21.4 लाख, इलेक्ट्रॉनिक्स (B.Tech Electronics) का 18.99 लाख, इलेक्ट्रिकल (B.Tech Electrical) का 13.03 लाख, बायोटेक (Biotech) का 12.19 लाख, प्रोडक्शन एवं इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग (Production & Industrial Engineering) का 10.56 लाख, सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering) का 9.96 लाख, मेकैनिकल (Mechanical) का 9.47 लाख और केमिकल इंजीनियरिंग (Chemical Engineering) के छात्रों का 9.20 लाख का पैकेज रहा है. संस्थान के निदेशक प्रो. रमा शंकर वर्मा ने नियोजन एवं प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रयास की सराहना की और प्लेसमेंट प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को बधाई भी दी.

पुलिस डिपार्टमेंट में 3552 पदों पर निकली वैकेंसी, 10वीं पास जल्द करें आवेदन

इन कंपनियों द्वारा दिए गए ऑफर
बीटेक कम्प्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (Electronics & Communication Engineering) के छात्रों को गूगल (Google), माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft), डीई-शॉ, एटलासियन, अमेजन, गोल्डमैन सैक सेल्सफोर्स, ओरेकल, क्वालकॉम, फ्लिपकार्ट, फोनपे और टेक्सॉस जैसी दिग्गज कंपनियों से ऑफर प्राप्त हुए हैं.

इन कोर्सेस के पैकेज में भी बढ़ोत्तरी
संस्थान के एमटेक (M.Tech) तथा एमसीए (MCA) छात्रों के औसत पैकेज में भी वृद्धि हुई है. एमटेक में 20.69 प्रतिशत तथा एमसीए में 37.31 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. साथ ही इस साल एमबीए में रिकॉर्ड प्लेसमेंट 36 प्रतिशत औसत पैकेज की वृद्धि के साथ 95 प्रतिशत रहा है.

Trending news