IAS Interview Questions: एक लड़का किसी लड़की को प्रपोज करता है तो क्या यह अपराध माना जाएगा?
Advertisement

IAS Interview Questions: एक लड़का किसी लड़की को प्रपोज करता है तो क्या यह अपराध माना जाएगा?

IAS Interview Questions:  कई बार आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview Questions) में हमारे आसपास की चीजों या घटनाओं से जुड़े प्रश्न ज्यादा पूछ लिए जाते हैं.

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली: यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा से ज्यादा इंटरव्यू (IAS Interview) का डर होता है. अक्सर आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों (IAS Interview Questions) को लेकर उम्मीदवारों में चिंता दिखाई देती है. क्योंकि इंटरव्यू में जो पैनल बैठती है, वो अभ्यर्थी के मानसिक क्षमता और सामान्य ज्ञान को परखने के लिए कई किस्म के सवाल पूछती है. 

IAS Interview Questions: किस देश के 20 हजार के नोट पर भगवान गणेश की तस्वीर छप चुकी है?

हालांकि यूपीएससी समेत सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में जनरल नॉलेज विषय से जुड़े प्रश्न (GK Questions) पूछे जाते ही है. उम्मीदवार इसकी तैयारी को लेकर ज्यादातर कठिन विषय जैसे अर्थव्यवस्था, सामाजिक, राजनीति शास्त्र, इतिहास और विज्ञान ज्यादा पढ़ते है. लेकिन कई बार आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview Questions) में हमारे आसपास की चीजों या घटनाओं से जुड़े प्रश्न ज्यादा पूछ लिए जाते हैं. यहां हम कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताएंगे जो अक्सर आईएएस इंटरव्यू में पूछ लिए जाते हैं....

सवाल: वह कौन सा जानवर है जो घायल होने पर इंसानों की तरह रोता है?
जवाब: भालू

सवाल: सूर्य की किरणों में कितने रंग होते हैं?
जवाब: 7 रंग जिसमें बैंगनी, जामुनी, नीला, हरा, पीला, नारंगी और लाल शामिल.

सवाल: मान लीजिए एक लड़का किसी लड़की को प्रपोज करता है तो प्रपोज करना अपराध की श्रेणी में आएगा?
जवाब: नहीं, (आईपीसी के किसी भी सेक्‍शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा है)

सवाल: कौन सी ऐसी चीज है जो बोलने मात्र से ही टूट जाती है?
जवाब: खामोशी

सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो बिना सीढ़ियों के चढ़ती है और उतरती है ?
जवाब: शराब का नशा

सवाल: वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते है ?
जवाब: काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास दर्शाता है.

सवाल: अगर कोई लड़का या लड़की आपके साथ ऑफिस में सेल्फी लेना चाहे तो आप क्या करेंगे?
जवाब: हमें यह ट्रेनिंग के दौरान बताया जाएगा कि विभिन्न परिस्थितियों में कैसा बर्ताव करना है.

Trending news