IAF Agniveer Recruitment 2022: इस भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए मॉडल टेस्ट पेपर भी जारी कर दिए गए हैं. अभ्यर्थी इस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर मॉडल टेस्ट पेपर डाउनलोड कर सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना की तरफ से अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. साथ ही इस भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए मॉडल टेस्ट पेपर भी जारी कर दिए गए हैं. अभ्यर्थी इस ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर मॉडल टेस्ट पेपर डाउनलोड कर सकते हैं. इन मॉडल टेस्ट पेपर की मदद से अभ्यर्थी परीक्षा के फॉर्मेट और उसमें पूछे जाने वाले प्रश्नों के बारे में जानकारी ले सकेंगे. वेबसाइट पर अंग्रेजी, मैथ्स, फिजिक्स, रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस के सेंपल पेपर और सिलेबस जारी किए गए हैं.
शैक्षणिक योग्यता
- साइंस विषयों के लिए
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने मैथ्स, फिजिक्स और अंग्रेजी विषय के साथ कक्षा 12वीं कम से कम 50 प्रतिशथ अंकों के साथ पास की हो. वहीं अभ्यर्थी ने अंग्रेजी विषय में कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए होने चाहिए. या फिर अभ्यर्थी ने तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास किया हो. हालांकि, जिन अभ्यर्थियों ने तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा ना किया हो, उन्होंने कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ फिजिक्स व मैथ्स जैसे दो नॉन वोकेश्नल विषयों के साथ दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स किया होना चाहिए.
MPSC ने ग्रुप-बी के 800 पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें योग्यता व अन्य डिटेल
- कॉमर्स व आर्ट्स विषयों के लिए
कॉमर्स व आर्ट्स स्ट्रीम के अभ्यर्थियों ने कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 12वीं पास का हो. साथ ही अंग्रेजी विषय में कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स होना अनिवार्य है.
इन पदों के लिए आवेदन अग्निवीरों की न्यूनतम आयु 17.5 साल और अधिकतम आयु 23 साल होनी चाहिए.