Government Jobs: इस राज्य के हाईकोर्ट में जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट के पदों पर हो रही भर्ती, ये रही तमाम डिटेल्स
Advertisement

Government Jobs: इस राज्य के हाईकोर्ट में जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट के पदों पर हो रही भर्ती, ये रही तमाम डिटेल्स

High Court Bharti 2022मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है. एमपी हाईकोर्ट भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. यहां देखें सभी जरूरी डिटेल्स दे रहे हैं. 

 

Government Jobs: इस राज्य के हाईकोर्ट में जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट के पदों पर हो रही भर्ती, ये रही तमाम डिटेल्स

Government Jobs 2022: ऐसे कैंडिडेट्स जो ग्रेजुएशन कर चुके हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए काम की खबर है. दरअसल, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट (Junior Judicial Assistant) के पदों पर भर्ती निकाली है. एमपी हाईकोर्ट ( Madhya Pradesh High Court) ने भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. इच्छुक कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट mphc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स दे रहे हैं. 

महत्वपूर्ण तारीखें
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पाल 23 दिसंबर 2022 तक का समय है. 
कैंडिडेट्स एप्लीकेशन फॉर्म में किसी तरह का करेक्शन 28 दिसंबर से 30 दिसंबर 2022 के बीच कर सकते हैं. 

वैकेंसी डिटेल
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट के कुल 40 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. 

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/कॉलेज से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही कैंडिडेट्स को मध्यप्रदेश एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी में रजिस्टर्ड होना जरूरी है. 

आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 35 साल निर्धारित की गई है.  

एप्लीकेशन फीस
जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 777 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 577 रुपये फीस देनी होगी. 

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले कैंडिडेट्स एमपीएचसी की ऑफिशियल वेबसाइट mphc.gov.in पर जाएं. 
इसके बाद होमपेज पर दिए Career के लिंक पर क्लिक करें. 
आवेदन शुरू होने के बाद MPHC Junior Judicial Assistant की लिंक एक्टिव होगी. 
इसके बाद मांगी गई सभी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें. 
रजिस्ट्रेशन के बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
आवेदन के बाद आगे के लिए प्रिंटआउट निकाल लें. 

Trending news