Government Jobs 2022: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर करें अप्लाई, ये रही तमाम डिटेल्स
Advertisement
trendingNow11472002

Government Jobs 2022: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर करें अप्लाई, ये रही तमाम डिटेल्स

NLIU Recruitment 2022: एनएलआईयू (NLIU) में वैकेंसी निकली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों को भरा जाना है. इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती लॉ, इंग्लिश, कंप्यूटर साइंस और साइबर सिक्योरिटी जैसे विषयों के लिए होनी है.

Government Jobs 2022: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर करें अप्लाई, ये रही तमाम डिटेल्स

NLIU Assistant Professor Recruitment 2022: एनएलआईयू में सरकारी नौकरी करने का बेहतरीन मौका है. दरअसल, राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय (National Law Institute University) भोपाल में टीचिंग स्टाफ के लिए वैकेंसी निकली है. इन पर भर्ती के लिए एनएलआईयू ने आवेदन आमंत्रित किए हैं. भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक असिस्टेंट प्रोफेसर (लॉ) भर्ती के लिए ऐसे कैंडिडेट्स को भी वरीयता दी जाएगी, जिनके पास टेक्नोलॉजी और सोशल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री है. 

आवेदन की लास्ट डेट 
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर कैंडिडेट्स के पास आवेदन करने के लिए 12 दिसंबर 2022 (शाम 5 बजे) तक का समय है. 

वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती के तहत लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 9 पदों को भरा जाना है. 
असिस्टेंट प्रोफेसर (लॉ) - 5 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर (इंग्लिश) - 1 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर (कंप्यूटर साइंस) - 2 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर (साइबर सिक्योरिटी) - 1 पद

जरूरी शैक्षिक योग्यता
असिस्टेंट प्रोफेसर 

इन पदों के लिए कैंडिडेट्स के पास संबंधित विषय में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए.
इसके साथ ही UGC NET/CSIR NET/SLET/SET पास हो या पीएचडी की डिग्री हासिल कर रखा हो. 

असिस्टेंट प्रोफेसर (लॉ)
इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का लीगल मेथड, स्टेटस इंटरप्रेटेशन, क्रिमिनल लॉ, कांस्टीट्यूशन एंड एडनमिनिस्ट्रेटिव लॉ एंड बिजनेस लॉ आदि में स्पेशलाइजेशन होना चाहिए.

असिस्टेंट प्रोफेसर (इंग्लिश)
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को वरीयता दी जाएगी जिनके पास इंग्लिश में एमए के साथ लॉ की डिग्री होगी.

ऐसे करें आवेदन 
नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसरों पर भर्ती के लिए आवेदन ईमेल के माध्यम से करना है. 
ईमेल आईडी - recruitment@nliu.ac.in

आवेदन शुल्क
इन पदों पर जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए एप्लीकेशन फीस 1000 रुपये और एससी/एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 500 रुपये तय की गई है. कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क डिमांड ड्रॉफ्ट के माध्यम से सब्मिट करना होगा. डिमांड ड्रॉफ्ट डायरेक्टर, NLIU, भोपाल के फेवर में बना होना चाहिए. 

यहां देखें भर्ती नोटिफिकेशन

Trending news