DU School of Open Learning: डीयू एसओएल के विभिन्न यूजी कोर्सेज में एडमिशन 12वीं के रिजल्ट के आधार पर किया जाएगा. एसओएल देश में डिस्टेंस लर्निंग एजुकेशन के लिए सबसे ज्यादा मांग वाले संस्थानों में से एक है. डीयू एसओएल में आर्ट्स, ह्यूमैनिटिज, कॉमर्स और मैनेजमेंट में यूजी और पीजी कोर्सेस उपलब्ध कराता हैं.
Trending Photos
Delhi University's School of Open Learning: डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (School of Open Learning) में यूजी और पीजी कोर्सेज में एडमिशन लेने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए बेहद काम की खबर है. दरअसल, दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) में ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 अक्टूबर 2022 की शुरुआत की जा चुकी है. इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
इस नोटिफिकेशन के मुताबिक डीयू का कहना है कि एसओएल के विभिन्न यूजी कोर्सेज में एडमिशन 12वीं के रिजल्ट के आधार पर किया जाएगा. यह दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबंध कॉलेजों में एडमिशन प्रोसेस के विपरीत है, जहां इस एकेडमिक ईयर से शुरू होने वाले एडमिशन का आयोजन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) के जरिए किया जा रहा है.
स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग देश में डिस्टेंस लर्निंग एजुकेशन के लिए सबसे ज्यादा डिमांड वाले संस्थानों में से एक है. स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग स्टूडेंट्स को कई प्रकार के कोर्सेज उपलब्ध कराता है. ऑफिसर्स के अनुसार पिछले एकेडमिक ईयर 2021-2022 में अलग-अलग सब्जेक्ट्स में तकरीबन 5 लाख स्टूडेंट्स को इनरोल किया गया था.
एसओएल में 6 नए कोर्सेज हुए शुरू
दिल्ली यूनिवर्सिटी एसओएल में आर्ट्स, ह्यूमैनिटिज, कॉमर्स और मैनेजमेंट में ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्सेस उपलब्ध कराता हैं. साथ ही जॉब ओरिएटेंड प्रोग्राम प्रदान करने के उद्देश्य डीयू ने सोमवार को स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में 6 नए कोर्सेज की शुरुआती की है.
एसओएल में शुरू किए गए है ये नए कोर्सेस
बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज
मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
बैचलर ऑफ आर्ट्स-अर्थशास्त्र (ऑनर्स)
बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंसेज
मास्टर्स ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंसेज
बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट एनालिसिस)
अंडरग्रेजुएट कोर्सेज
बैचलर ऑफ कॉमर्स
बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज
बैचलर ऑफ कॉमर्स (ऑनर्स)
बैचलर ऑफ आर्ट्स (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स
बैचलर ऑफ लाइब्रेरी और इंफोर्मेंशन साइंस
बैचलर ऑफ आर्ट्स (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस
बैचलर ऑफ आर्ट्स प्रोग्राम, बैचलर ऑफ आर्ट्स इंग्लिश (ऑनर्स)
बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट एनालिसिस)
पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज
मास्टर ऑफ आर्ट्स (हिंदी)
मास्टर्स ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
मास्टर्स ऑफ लाइब्रेरी और इंफोर्मेंशन साइंस