MPPEB Recruitment 2022: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) की तरफ से सब इंजीनियर, ड्रॉफ्ट्समैन सहित 2557 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://peb.mp.gov पर जाकर 1 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
Trending Photos
MPPEB Recruitment 2022: सरकारी नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है. मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) व एमपी व्यापम की तरफ से सब इंजीनियर, ड्रॉफ्ट्समैन सहित कई अन्य पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इस वैकेंसी का भर्ती नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. इस वैकेंसी के तहत कुल 2557 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू की जाएगी. अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://peb.mp.gov पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 अगस्त 2022 तय की गई है.
महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन की शुरु होने की तारीख - 1 अगस्त 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख - 16 अगस्त 2022
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 2557 पदों को भरेगा. इसमें बोर्ड की ओर से 2,198 पदों पर डायरेक्ट भर्ती की जाएगी, जबकि 111 पद पर भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी. वहीं 248 पद बैकलॉग कोटे से भरे जाएंगे.
इन पदों पर अभ्यर्थी का चयन के एक संयुक्त परीक्षा के जरिए किया जाएगा. परीक्षा 24 सितंबर को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन सुबह सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा. वहीं दूसरी शिफ्ट में परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5: 30 बजे तक आयोजित की जाएगी.
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर केवल 250 रुपए जमा करने होंगे.
इन शहरों में आयोजित होगी परीक्षा
एमपीपीईबी की भर्ती परीक्षा का आयोजन भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, सीधी और रीवा में किया जाएगा.
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को इस ऑफिशियल वेबसाइट http://peb.mp.gov पर विजिट करना होगा. एमपीपीईबी की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन में यह कहा गया है कि आवेदन करने के लिए अभयर्थियों का आधार रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा.