BSF ने इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के 281 पदों पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
Advertisement
trendingNow11204661

BSF ने इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के 281 पदों पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

BSF Recruitment 2022: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की तरफ से इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के 281 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

BSF ने इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के 281 पदों पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

नई दिल्ली: सरकारी नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अच्छा मौका है. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की तरफ से कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इस वैकेंसी के तहत इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के 281 पदों पर भर्तियां का जाएंगी. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 मई से शुरू हो चुकी है. इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी इस ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 जून 2022 तय की गई है. यह वैकेंसी बीएसएफ की वॉटर विंग के निकाली गई है. ध्यान देने योग्य बात यह है कि यह वैकेंसी सिर्फ पुरुष अभ्यर्थियों के लिए निकाली गई है. 

महत्वपूर्ण तारीखें
1. ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख - 30 मई 2022
2. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख - 28 जून 2022
3. आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख - 28 जून 2022

वैकेंसी डिटेल
1. कांस्टेबल - 130 पद
2. हेड कांस्टेबल (वर्कशॉप) - 19 पद
3. हेड कांस्टेबल (इंजन ड्राइवर) - 64 पद
4. हेड कांस्टेबल (मास्टर) - 52 पद
5. सब इंस्पेक्टर (वर्कशॉप) - 2 पद
6. सब इंस्पेक्टर (इंजन ड्राइवर) - 6 पद
7. सब इंस्पेक्टर (मास्टर) - 8 पद

शैक्षिक योग्यता
कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के पदों पर 10वीं, 12वीं और आईटीआई पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि विभिन्न पदों के अनुसार अलग-अलग योग्यताएं मांगी गई है. वहीं इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास संबंधित फील्ड में ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है. इस वैकेंसी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, स्किल टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन 
1. अभ्यर्थी सबसे पहले बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं. 
2. इसके बाद आप BSF Water Wing Recruitment 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें और मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
4. इसके बाद अंत में आप आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
5. आप भविष्य के लिए अपने आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट लेकर अपने पास जरूर रखें.

Trending news