BRO Bharti 2022: BRO में सरकारी नौकरी करने का शानदार मौका, कई पदों पर निकली बंपर भर्ती
Advertisement
trendingNow11411638

BRO Bharti 2022: BRO में सरकारी नौकरी करने का शानदार मौका, कई पदों पर निकली बंपर भर्ती

BRO Recruitment 2022: कैंडिडेट्स के पास सीमा सड़क संगठन में गवर्नमेंट जॉब का शानदार मौका है.  बीआरओ ने कुल 327 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. यहां आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल दी जा रही है. 

BRO Bharti 2022: BRO में सरकारी नौकरी करने का शानदार मौका, कई पदों पर निकली बंपर भर्ती

Border Roads Organisation Recruitment 2022: ऐसे कैंडिडेट्स जो रोजगार की तलाश में हैं, उनके पास गवर्नमेंट जॉब का शानदार मौका है. दरअसल, सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organisation) में कई पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. बीआरओ (BRO) द्वारा निकाली इस भर्ती प्रक्रिया के तहत एमटीएस (MTS) समेत कई पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

इस भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी बीआरओ की ऑफिशियल वेबसाइट bro.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 327 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. यहां आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल दी जा रही है. 

आवेदन की आखिरी तारीख
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास 11 नवंबर 2022 तक का समय हैं. ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट्स को यह सलाह दी जाती है कि समय रहते आवेदन कर लें, लास्ट डेट का इंतजार न करें. 

वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 327 पदों पर भर्ती की जानी है. इन कुल पदों में से ड्राफ्ट्समैन के 16 पदों, ऑपरेटर (संचार) के 46 पदों, इलेक्ट्रीशियन के 43 पदों और मल्टी स्किल्ड वर्कर (ब्लैक स्मिथ)के 27 पदों पर भर्ती होनी है. जबकि, मल्टी स्किल्ड वर्कर (कुक) के सबसे ज्यादा पदों पर भरा जाएगा, जिसमें 133 पद शामिल हैं. वहीं, पर्यवेक्षक (प्रशासन) के 7 पद, सुपरवाइजर स्टोर के 13 पद, सुपरवाइजर सिफर के 9 पद, हिंदी टाइपिस्ट के 10 पद और वेल्डर के 24 पद शामिल हैं. 

जरूरी योग्यता 
इन पदों पर आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट्स के पास ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दी गई संबंधित योग्यता होनी चाहिए. ऐसे में आवेदन से पहले अभ्यर्थी नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें. 

ऑफिशियल वेबसाइट
कैंडिडेट्स सीधे इस लिंक www.bro.gov.in के जरिए भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

जरूरी जानकारी
कैंडिडेट्स को भर्ती का आवेदन फॉर्म भरकर इस पते पर भेजना होगा. पता है- ओ कमांडेंट जीआरईएफ सेंटर, दिघी कैंप, पुणे- 411 015.

Trending news