Zee MATRIZE Opinion Poll: MP में अभी हुए चुनाव तो कौन होगा किंग? 'शिव' का होगा राज या कमलनाथ के सिर सजेगा ताज
Advertisement
trendingNow11736214

Zee MATRIZE Opinion Poll: MP में अभी हुए चुनाव तो कौन होगा किंग? 'शिव' का होगा राज या कमलनाथ के सिर सजेगा ताज

Madhya Pradesh Assembly Election: साल के आखिर में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सभी पार्टियां चुनावी रणनीति बनाने और प्रचार-प्रसार में लगी हुई हैं. इस बीच सवाल है कि अगर अभी मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराए जाएं तो किसकी जीत होगी? कौन वहां का विजेता होगा?

Zee MATRIZE Opinion Poll: MP में अभी हुए चुनाव तो कौन होगा किंग? 'शिव' का होगा राज या कमलनाथ के सिर सजेगा ताज

Madhya Pradesh Opinion Poll: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में कुछ ही महीनों का वक्त बचा है. इस राज्य में साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सभी पार्टियां चुनावी रणनीति बनाने और प्रचार-प्रसार में लगी हुई हैं. लेकिन चुनाव से पहले मध्य प्रदेश की जनता का मूड जानने के लिए जी न्यूज के लिए MATRIZE ने ओपिनियन पोल किया है. ये ओपिनियन पोल 24 मई से 12 जून के दौरान किया गया. इसके लिए मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर 46 हजार लोगों की राय ली गई है. आपको बता दें कि ये चुनाव के नतीजे नहीं हैं सिर्फ ओपिनियन पोल है और इसको किसी भी प्रकार से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश ना समझा जाए.

ओपिनियन पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती दिख रही है. सीटों की बात करें तो बीजेपी को 119 से 129 सीटों तक मिलती नजर आ रही हैं. वहीं, कांग्रेस के खाते में 94 से 104 सीटें और अन्य के खाते में 4 से 9 सीटें जाती दिख रही हैं.

fallback

- मध्य प्रदेश को 5 जोन बांटा गया है. इसमें सबसे पहले चंबल रीजन में 34 विधानसभा सभा की सीटें हैं. इस रीजन में 15 से 20 सीटें और कांग्रेस को 12 से 17 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं अन्य को 1 से 2 सीटें मिल सकती हैं.

- महाकौशल रीजन के 49 सीटें में बीजेपी को 23 से 28 सीटें, कांग्रेस को 20 से 25 सीटें और अन्य को 0 से 1 सीट मिलती नजर आ रही है.

- मालवा आदिवासी इलाके वाले रीजन के 28 सीटों में से बीजेपी 11 से 15 सीटें और कांग्रेस को 12 से 17 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.

- मालवा उत्तर रीजन में कुल 63 सीटें आती हैं. इसमें बीजेपी 32 से 37 सीटें और कांग्रेस को 24 से 29 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. जबकि अन्य को 2 सीटें मिल सकती हैं.

- विन्ध्य रीजन के 56 सीटें में बीजेपी को 31 से 36 सीटें, कांग्रेस को 19 से 24 सीटें और अन्य 1 से 3 सीटों तक सिमट सकती है.

अभी चुनाव हुए तो किसको कितना मिलेगा वोट शेयर?
बीजेपी- 45 परसेंट
कांग्रेस- 39 परसेंट
अन्य- 16 परसेंट

MP में किसकी सरकार बन सकती है?
बीजेपी- 119 से 129 सीटें
कांग्रेस- 94 से 104 सीटें
अन्य- 4 से 9 सीटें

मुख्यमंत्री के तौर पर शिवराज सिंह चौहान का कामकाज कैसा है? 
बहुत बेहतर- 42 परसेंट
संतोषजनक- 34 परसेंट
बेहद खराब- 21 परसेंट
कोई राय नहीं- 3 परसेंट

मुख्यमंत्री के तौर पर आपकी पसंद कौन है?
शिवराज सिंह चौहान- 36 परसेंट
कमलनाथ- 23 परसेंट
दिग्विजय सिंह- 06 परसेंट
ज्योतिरादित्य सिंधिया- 10 परसेंट
नरोत्तम मिश्रा- 03 परसेंट
जीतू पटवारी- 09 परसेंट
अन्य- 13 परसेंट

पीएम के तौर पर नरेंद्र मोदी का कामकाज कैसा है?
बहुत बेहतर- 46 परसेंट
संतोषजनक- 44 परसेंट
बेहद खराब- 09 परसेंट
कोई राय नहीं- 01 परसेंट

कांग्रेस को भारत जोड़ो यात्रा से चुनावी फायदा होगा?
बहुत अधिक- 21 परसेंट
थोड़ा बहुत- 28 परसेंट
कोई फायदा नहीं- 48 परसेंट
कोई राय नहीं- 03 परसेंट

विपक्षी पार्टी के रूप में कांग्रेस का कामकाज कैसा है?
बहुत बेहतर- 19 परसेंट
बेहद खराब- 53 परसेंट
संतोषजनक- 26 परसेंट
कोई राय नहीं- 02 परसेंट

महिलाओं से जुड़ी योजनाएं गेम-चेंजर साबित होंगी?
बहुत ज्यादा- 41 परसेंट
थोड़ा बहुत- 36 परसेंट
कोई प्रभाव नहीं- 21 परसेंट
कोई राय नहीं- 02 परसेंट

किस जाति का वोट किसको?
सवर्ण

बीजेपी- 58 परसेंट
कांग्रेस- 39 परसेंट
अन्य- 03 परसेंट

ओबीसी
बीजेपी- 54 परसेंट
कांग्रेस- 42 परसेंट
अन्य- 04 परसेंट

एससी
बीजेपी- 44 परसेंट
कांग्रेस- 48 परसेंट
अन्य- 08 परसेंट

एसटी
बीजेपी- 45 परसेंट
कांग्रेस- 49 परसेंट
अन्य- 06 परसेंट

Trending news