Allu Arjun: साउथ फिल्म इंडस्ट्री सुपर स्टार अल्लू अर्जुन को जेल से रिहा कर दिया गया है. महिला की मौत से जुड़े मामले में उन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि जमानत मिलने के बावजूद उन्हें जेल में ही रात गुजारनी पड़ी, जानिए आखिर ऐसा क्यों हुआ.
Trending Photos
Allu Arjun News: थिएटर भगदड़ मामले में शुक्रवार रात जेल में बिताने के बाद अभिनेता अल्लू अर्जुन शनिवार सुबह जेल से बाहर आ गए हैं. इस मामले में 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी और उसका बेटा जख्मी हो गया था. सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को मामले में अंतरिम जमानत मिलने के बाद 'पुष्पा-2' स्टार जेल परिसर से पिछले गेट से बाहर निकले. एक्टर को शुक्रवार को उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था और बाद में निचली अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. बाद में उन्हें तेलंगाना हाई कोर्ट ने 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी. अब कहा जा रहा है कि जब एक्टर को एक दिन पहले जमानत मिल गई थी, तो उन्हें रात जेल में क्यों बितानी पड़ी. इसको लेकर अल्लू अर्जुन के वकील ने एतराज जाहिर किया है.
अभिनेता के वकील अशोक रेड्डी ने कहा,'उन्हें हाई कोर्ट से आदेश की प्रति मिली लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अल्लू अर्जुन को रिहा नहीं किया. उन्हें जवाब देना होगा, यह अवैध हिरासत है, हम कानूनी कार्रवाई करेंगे. फिलहाल उन्हें रिहा कर दिया गया है. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जमानत आदेश की कॉपियां समय पर अपलोड नहीं की गई थीं, जिसकी वजह से अल्लू अर्जुन को अंतरिम जमानत मिलने के बावजूद रात जेल में बितानी पड़ी.
#WATCH | Hyderabad, Telangana: Actor Allu Arjun's lawyer Ashok Reddy says, " They received an order copy from High Court but despite that, they didn't release the accused (Allu Arjun)...they will have to answer...this is illegal detention, we will take legal action...as of now he… pic.twitter.com/1RgdvA4BK4
— ANI (@ANI) December 14, 2024
बता दें कि 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ जैसे हालात के दौरान 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई और उसके आठ वर्षीय बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. 'पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर के दौरान एक्टर अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए हजारों की तादाद में फैंस आ गए थे, जिससे अफरा-तफरी मच गई और यह हादसा पेश आया. इसके बाद हैदराबाद पुलिस ने महिला के परिवार के ज़रिए दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया.
मामला दर्ज होने के बाद शुक्रवार को नेशनल फिल्म अवॉर्ड अपने नाम कर चुके एक्टर अल्लू अर्जुन को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया और बाद में नामपल्ली अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जिसके बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच जेल ले जाया गया. हालांकि अल्लू अर्जुन ने जल्द ही तेलंगाना हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. अल्लू अर्जुन ने आरोपों से राहत और FIR को रद्द करने की मांग की थी. उच्च न्यायालय ने एक नागरिक के रूप में उनके मौलिक अधिकारों का हवाला देते हुए उन्हें चार हफ्ते के लिए अंतरिम जमानत दे दी. जस्टिस जुव्वाडी श्रीदेवी ने कहा कि एक्टर अपनी सेलिब्रिटी स्थिति के बावजूद, इस घटना के लिए प्रथम दृष्टया जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता, क्योंकि वह सिर्फ फिल्म के प्रीमियर में हिस्सा लेने गए थे.