Afsana Khan: कौन हैं अफसाना खान? सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में NIA ने क्यों की उनसे पूछताछ?
Advertisement
trendingNow11412005

Afsana Khan: कौन हैं अफसाना खान? सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में NIA ने क्यों की उनसे पूछताछ?

Who is Afsana Khan: सिद्धू मूसेवाला हत्या के कई आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. इसके बावजूद भी कई ऐसे कनेक्शन हैं जिन्हें जानने के लिए पुलिस और जांच एजेंसी लगातार कोशिशों में लगी हुई हैं.

Afsana Khan: कौन हैं अफसाना खान? सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में NIA ने क्यों की उनसे पूछताछ?

Sidhu Moosewala murder case: सिद्धू मूसेवाला हत्या के कई आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. इसके बावजूद भी कई ऐसे कनेक्शन हैं जिन्हें जानने के लिए पुलिस और जांच एजेंसी लगातार कोशिशों में लगी हुई हैं. इस क्रम में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बुधवार को सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अफसाना खान से कई घंटों तक पूछताछ की. खान एक लोकप्रिय पंजाबी गायक हैं और मूसेवाला उन्हें अपनी बहन मानते थे. आइये आपको बताते हैं इस पूछताछ के बारे में सबकुछ.

गैंगस्टर नेटवर्क खंगाल रही NIA

रिपोर्टों के अनुसार अधिकारियों का मानना ​​​​है कि अफसाना खान को मूसेवाला को मिलने वाली धमकी के बारे में पता था. सूत्रों के अनुसार खान से बम्बिहा गिरोह के साथ उनके संबंध के बारे में पूछताछ की जानी थी, जो बिश्नोई गिरोह के कट्टर प्रतिद्वंद्वी थे. बिश्नोई गिरोह ने ही मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी. आपराधिक गैंगस्टर नेटवर्क का पता लगाने के लिए एनआईए ने कम से कम दो बार बड़े पैमाने पर छापे मारे हैं.

कौन हैं अफसाना खान?

अफसाना खान का जन्म 1994 में पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब में हुआ था. वह पंजाब और अन्य उत्तरी राज्यों में एक लोकप्रिय गायिका हैं. वह वॉयस ऑफ पंजाब में एक प्रतियोगी रह चुकी हैं और उन्हें पांचवां स्थान हासल हुआ था. वह संगीतकारों के परिवार से आती हैं. उनके पिता शिरा खान और भाई खुदा बख्श संगीतकार थे.

बिग बॉस 15 का हिस्सा थीं अफसाना खान

वह एक विनम्र पृष्ठभूमि से आती हैं. हालांकि, अब वह देश की सबसे लोकप्रिय गायिकाओं में से एक है. खान ने अपने ब्लॉकबस्टर गीत तितलीयां वर्गा से लोकप्रियता हासिल की. अफसाना खान बिग बॉस 15 का हिस्सा थीं. उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था क्योंकि वह छोटी-छोटी बातों पर खुद को मार लेती थीं.

शादी में पहुंचा था मूसेवाला

उन्होंने इसी साल अपने बॉयफ्रेंड साज से शादी की है. शादी में सिद्धू मूसेवाला भी शामिल हुए थे. राखी सावंत, उमर रियाज और डोनल बिष्ट जैसे उनके बिग बॉस के सह-कलाकार शादी में शामिल हुए थे. सिद्धू मूसेवाला की मानसा में कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने हत्या कर दी थी. बिश्नोई के कनाडा स्थित सहयोगी गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news