Weather Update: दिल्ली में तापमान 3.5 डिग्री, राजस्थान में 0 से नीचे; इस दिन से चलेगी कोल्ड वेव, IMD ने चेताया
Advertisement
trendingNow12561554

Weather Update: दिल्ली में तापमान 3.5 डिग्री, राजस्थान में 0 से नीचे; इस दिन से चलेगी कोल्ड वेव, IMD ने चेताया

Delhi Cold Wave Alert: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग (IMD) ने सूचना जारी की है कि 17 दिसंबर से कोल्ड वेव चलने की वजह से न्यूनतम के साथ-साथ अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी.

Weather Update: दिल्ली में तापमान 3.5 डिग्री, राजस्थान में 0 से नीचे; इस दिन से चलेगी कोल्ड वेव, IMD ने चेताया

Delhi NCR Weather Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है और मंगलवार सुबह-सुबह प्रदूषण के साथ कोहरा भी दिखाई दे रहा है. हालांकि, अभी ये शुरुआत है और आने वाले दिनों में तापमान और कम होने की आशंका है, जिससे लोगों को कंपकंपाने वाली सर्दी का सामना करना पड़ सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहले ही मंगलवार से कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की थी और बताया था कि एनसीआर के लोगों का कोहरे का सामना करना पड़ सकता है. इसके बाद न्यूनतम के साथ-साथ दिन के तापमान (अधिकतम तापमान) में भी गिरावट आएगी.

दिल्ली के पूसा में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार को सुबह न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है और पूसा क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जबकि आयानगर क्षेत्र में 4.1 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया.

आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग (IMD) की मानें तो मंगलवार (17 दिसंबर) से घने कोहरे से दिल्ली समेत पूरे एनसीआर के लोगों का सामना होने की संभावना है. इसके बाद न्यूनतम के साथ-साथ अधिकतम तापमान में भी गिरावट आएगी. इसके साथ ही कोल्ड वेव के कारण न्यूनतम तापमान 4 डिग्री से नीचे जाने की उम्मीद है और अधिकतम तापमान भी 22 डिग्री तक पहुंच जाएगा. इसके साथ-साथ कभी बादल और कभी धूप का सामना लोग करेंगे.

कोल्ड वेव को लेकर IMD ने चेताया

मौसम विभाग (IMD) ने सूचना जारी की है कि 17 दिसंबर से कोल्ड वेव चलने की वजह से न्यूनतम के साथ-साथ अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार 17 दिसंबर से कोल्ड वेव की शुरुआत होगी. इसके बाद ज्यादातर इलाकों में 18 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. मौसम विभाग ने बताया है कि 20 दिसंबर को घना कोहरा एनसीआर में छाया रहेगा और उससे अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक होने की आशंका जताई गई है.

20 दिसंबर से अचानक बदेलगा मौसम

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 20 दिसंबर के बाद अचानक मौसम फिर बदलेगा और अधिकतम तापमान के साथ ही न्यूनतम तापमान में फिर गिरावट शुरू हो जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक 20 दिसंबर से लेकर 22 दिसंबर तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है. दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे के कारण गाड़ी चलाने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है.

नोएडा में अगले 5 दिन सुबह-सुबह रहेगा कोहरा

नोएडा में तीन से चार दिनों में तापमान में कमी आई है. नोएडा में सोमवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक आगामी पांच दिनों तक सुबह के समय कोहरा रहेगा. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है. हालांकि, इस दौरान अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा, लेकिन हवा में ठंड का अहसास होगा. इसी बीच स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है और गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष वर्मा ने सभी स्कूलों को 9 बजे से चलाने का निर्देश दिया है. यह आदेश नर्सरी से लेकर 12वीं क्लास तक के लिए है.

राजस्थान के सीकर में तापमान 0 से नीचे

राजस्थान के अनेक इलाकों में शीतलहर और अति शीतलहर का दौर जारी है. लगभग पूरे राज्य में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम बना हुआ है. बीती रात सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. इस दौरान कुछ स्थानों पर शीतलहर/अतिशीत लहर दर्ज की गई. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 0.4 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर में दर्ज किया गया. इसके अलावा चुरू में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री, अलवर में 2.2 डिग्री, सीकर में 2.5 डिग्री, संगरिया और पिलानी में 2.7 डिग्री, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में 3.7 डिग्री, सिरोही में 4.9 डिग्री और श्रीगंगानगर में 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के ज्यादातर हिस्सों में कई दिन से लगातार कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और इसके अभी जारी रहने की संभावना है.

दिल्ली-एनसीआर में फिर बढ़ा प्रदूषण, ग्रैप-4 लागू

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने सोमवार को बढ़ते वायु प्रदूषण के स्तर के कारण दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (Delhi-NCR) में ग्रैप-4 (GRAP-4) प्रतिबंध फिर से लागू कर दिए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सोमवार शाम 4 बजे 379 था, जो रात 10 बजे के आसपास 400 को पार कर गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार सुबह 6 बजे एक्यूआई 418 दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.

कश्मीर में भीषण शीतलहर की स्थिति

कश्मीर भीषण शीतलहर की चपेट में है, जहां न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से कई डिग्री नीचे बना हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात के समान ही था. गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात से थोड़ा कम था. वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए आधार शिविर के रूप में कार्य करने वाले पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात के शून्य से 4.8 डिग्री सेल्सियस नीचे से थोड़ा कम था. मौसम कार्यालय ने 26 दिसंबर तक मौसम मुख्यतः शुष्क रहने और 21-22 दिसंबर की रात को घाटी के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी का अनुमान जताया है. घाटी में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने के साथ ही अगले तीन दिनों के दौरान कई स्थानों पर शीतलहर चलने का अनुमान है.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस और भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news